Bokaro: धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आज गुरुवार को लोकसभा में बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने को लेकर आवाज़ उठाई। उन्होंने संसद में कहा कि बीएसएल का विस्तारीकरण पहले से प्रस्तावित। बीएसएल के पास जरुरत की ज़मीन और संरचना उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल करके उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने साफ़ लफ्जो में सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि बीएसएल को 4.6 MTPA से 10 MTPA बनाने का काम करें। Video देखें –
संसद में पशुपतिनाथ सिंह ने यह कहा – मेरे संसदीय क्षेत्र बोकारो में 4.6 मिलियन टन का स्टील प्लांट स्थापित है। यह 10 मिलियन टन का प्रस्तावित था। इसके लिए ज़मीन भी अधिग्रहण हुआ। वहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का भी काम हुआ है। 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने वहां जाकर शिलान्यास भी किया। भारत सरकार का संकल्प यह भी है की स्टील का उत्पादन इस देश में बढ़े। जब बीएसएल के पास ज़मीन उपलब्ध है, संरचनाएं उपलब्ध है। सरकार से निवेदन होगा की बोकारो स्टील प्लांट को 4.6 मिलियन टन से 10 मिलियन टन बनाने का काम करें।
इसे भी पढ़े – SAIL: सेकंड फेज ऑफ़ एक्सपेंशन के लिए प्रबंधन को बोकारो, बर्नपुर, दुर्गापुर और राऊरकेला में ज़मीन की है तलाश https://currentbokaro.com2022/02/08/sail-for-second-phase-of-expansion-management-is-looking-for-land-in-bokaro-burnpur-durgpur-and-rourkela/
बता दें, स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सेकंड फेज ऑफ़ एक्सपेंशन को स्टील प्लांट लगाने को लेकर अपने चार स्टील प्लांटों (बोकारो, बर्नपुर, राउरकेला और दुर्गापुर) में उपयुक्त जमीन की तलाश कर रहा है। सेल को 2030 तक अपनी प्रोडक्शन क्षमता को 50 मिलियन टन करना है। इसकी शुरआत 2023 से हो जाएगी। इसके लिए 2000 से 2500 एकड़ जमीन की तलाश सेल प्रबंधन पुरे जोर से कर रहा है। बताया जा रहा है कि 2022 यानि साल के बचे हुए 11 महीनों में सेल को इस एक्सपेंशन से सम्बंधित संयंत्र लगाने के लिए जमीन फाइनल कर लेना है।