Hindi News

जिला योजना समिति: पावर ग्रिड, कचड़ा निस्तारण प्लांट, विस्थापित क्षेत्रों को पंचायती राज व्यवस्था की उठी आवाज़


Bokaro: न्याय सदन सभागार में मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सूबे के माननीय संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार,रांची  आलमगीर आलम ने की। मौके पर सूबे के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बोकारो विधायक श्री विरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, बेरमो विधायक जयमंगल कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी.,सांसद धनबाद प्रतिनिधि आर एन ओझा, फुसरो नप अध्यक्ष, योजना समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

बैठक की शुरूआत समिति के सचिव सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला योजना समिति के गठन से संबंधित जानकारी सदस्यों को देते हुए की। उन्होंने कहा कि झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 123 के अधीन पंचायतों एवं नगर निकायों द्वारा तैयार की गई कार्य योजनाओं को समेकित करने तथा संपूर्ण जिले के लिए विकास योजना का प्रारूप तैयार करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला योजना समिति का गठन किया गया है। कौन – कौन सी योजनाएं लेनी है और प्रतिनिधियों की क्या प्राथमिकता है इस पर सुझाव – सहमति लेकर पारित किया जाएगा। जिसे प्राप्त अनाबद्ध निधि से निर्माण किया जाएगा या राज्य को भेजा जाएगा।

अपने संबोधन में जिला योजना समिति के अध्यक्ष सह संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार,रांची आलमगीर आलम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता है कि वह अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा पहुंचाएं। मंशा होती है कि वह कुछ ऐसा करें ताकि जनता उन्हें याद रखें। उन्होंने बेरमो विधायक द्वारा तैयार चारों अस्पताल का संचालन शीघ्र शुरू करने की बात कहीं। कैसे इसका परिचालन हो सके, इस दिशा में कार्य किया जाएगा। ताकि इसका उद्देश्य पूरा हो सकें। उन्होंने चंदनकियारी विधायक द्वारा प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए एक लाभुक के आवास को अंबेदकर आवास योजना स्वीकृत करते हुए आवास निर्माण कराने का निर्देश प्रशासन को दिया। गोमिया विधायक द्वारा 200 – 300 फूट जलापूर्ति पाइप बिछाने के कार्य करने से जनसंख्या लाभांवित होने के दिशा में काम करने को कहा। वहीं, बोकारो विधायक द्वारा मेडिकल कालेज निर्माण के लिए चिन्हित 25 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा।

मंत्री ने विधायकों व सदस्यों को कहा कि अनाबद्ध राशि का इस्तेमाल वैसी योजनाओं में करें जहां ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल व अन्य किसी योजना से योजनाएं नहीं लिया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों – जिला परिषद को अलग से विभाग क्षेत्र में विकास के लिए राशि आवंटित कर रही है। उन्होंने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों – जिला परिषद सदस्यों को शुभकामनाएं दी। आगे बढ़ने और सफल नेता बनने की बात कहीं।

उधर, क्रमवार मंत्री/माननीय विधायकों ने अपने – अपने संबंधित क्षेत्रों के लिए योजनाओं और उसकी प्राथमिकता बताई। बैठक में उपस्थित माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा मद्य निषेध विभाग सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार जिला परिषद क्षेत्र के विकास को लेकर राशि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों को जिम्मेवारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए काम करने को कहा। क्षेत्र के स्कूलों का नियमित भ्रमण करने को कहा। इससे व्यवस्था में सुधार आएगा। 22 सालों में पहली बार निजी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने 95 से 97 फीसद परिणाम मैट्रिक – इंटर में लाया है। विभाग आने वाले समय में रिक्त पड़े 26 हजार शिक्षकों की बहाली करने जा रही है।

चंदनकियारी विधायक अमर बाउऱी ने पुडरू में पुल – पुलिया मरम्मत करने, चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र की पहुंच पथ वाली सड़क का निर्माण, आदमडीह – चिकसिया में प्राकृतिक आपदा में अत्यंत गरीब का पीएम आवास क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे उसके गुजर – बसर में परेशानी होने की बात कहीं। लालपुर पंचायत क्षेत्रों में सड़क निर्माण आदि कराने की बात कहीं।

बोकारो विधायक विरंची नारायण ने पेयजलापूर्ति व्यवस्था हैसाबातू, रहरगोड़ा को जल्द पूरा करने, जैनामोड़ा, दुग्धा एवं बरमसिया चंदनकियारी में पावर ग्रिड को शुरू कराने, मेडिकल कालेज के लिए उपलब्ध भूमि की बैरिकेटिंग करने, बीएसएल – चास नगर निगम क्षेत्र के लिए कचड़ा निस्तारण प्लांट बनाने, विस्थापित क्षेत्रों को पंचायती राज व्यवस्था से जोड़ने, बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने आदि की बात कहीं।

गोमिया विधायक लंबोदर महत्तो ने कहा कि अनाबद्ध राशि खर्च करने में सभी प्रखंडों को एक नजर से देखा जाना चाहिए। सभी क्षेत्रों से योजनाएं चयनित की जानी चाहिए। उन्होंने अपने क्षेत्र में लंबित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण को मानसून समाप्त होने पर तुरंत शुरू करने की बात कहीं। समिति के समक्ष उन्होंने कोनार्क नदी से पनीहारी पंचायत एवं गोमिया पंचायत को जलापूर्ति योजना से जोड़ने की स्वीकृत की मांग की।

बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि योजनाओं पर राशि खर्च में तेजी लाएं। सिंह ने क्षेत्र में माइनिंग की पढ़ाई शुरू कराने, तैयार चार अस्पतालों में चिकित्सक/स्टाफ की व्यवस्था कर शुरू करने एवं जरीडीह में एएनएम कालेज का संचालन शुरू करने के लिए कवायद शुरू करने को कहा।

बैठक में उपस्थित माननीय सांसद धनबाद प्रतिनिधि आर एन ओझा ने किसानों के लिए खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने, सड़क – पुल/पुलिया- गार्ड वाल निर्माण, स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने व शुद्ध पेयजल मुहैया कराने वाली योजनाओं को प्राथमिकता में लेने व कार्य करने की बात कहीं।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, फुरसो नगर परिषद अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने क्रमवार अपनी योजनाओं प्राथमिकता से अवगत कराया। बैठक में सभी प्रतिनिधियों से लिखित रूप से योजनाओं की सूची कार्यालय को समर्पित करने को अन्य सदस्यों को कहा।

समिति के सदस्य सचिव सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए उनके सुझावों – प्रस्तावों को वित्तीय वर्ष 22- 23 में समाहित करने, सभी प्रखंडों से योजनाओं को चिन्हित करने, योजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा करने, डीएमएफटी से समग्र विकास के लिए 181 पंचायतों में विकास कार्य किया जा रहा है। बैठक में अनाबद्ध निधि से स्वीकृत 13 योजनाओं की घटनोत्तकर स्वीकृति दी गई।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी योजना समिति सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!