Bokaro: शहर का क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सोमवार के दिन करीब 12 बजे शहर के सबसे व्यस्तम सिटी सेंटर मार्केट में बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। बाइक में सवार होकर आये दो बदमाशों ने, दिनदहाड़े, एसबीआई बैंक के सामने गाड़ी पार्क कर रुपया जमा करने जा रहे राजा इंडस्ट्रीज के मालिक से नगद 97 हज़ार रुपया छीनकर भाग गए।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
राजा इंडस्ट्रीज के मालिक राजकुमार जायसवाल ने हल्ला भी किया और दौड़ कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की पर वह गांधी चौक के तरफ भाग निकले। आज की घटना में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। एसपी बोकारो प्रियदर्शी आलोक ने अपराधियों को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।
राजा इंडस्ट्रीज के मालिक, राजकुमार जायसवाल ने बताया कि वह बालीडीह स्तिथ अपनी फैक्ट्री MLJ Industrial Training and Production Centre से सिटी सेंटर अपनी गाड़ी में करीब 12 बजे पहुंचे। उन्हें कोटक महिंद्रा बैंक में 97 हज़ार रूपये जमा करने थे। वह अपनी गाड़ी एसबीआई बैंक के सामने रोड पर खड़ी करके कोटक महिंद्रा बैंक पैदल जा रहे थे। इतने में बदमाश बाइक में सवार हो कर आय और हाथ से रुपयों का बैग झपटा मार कर ले उड़े।
बोकारो टाउनशिप (Bokaro Township) में पिछले 72 घंटो में यह चौथी क्राइम की घटना है। इसके पहले दो बदमाशों ने सेक्टर-2 B में एक रिटायर्ड बीएसएल कर्मी के घर घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। और रविवार को सेक्टर 6 A में एक बीएसएल अधिकारी सहित दो आवासों में चोरी कर 11 लाख रूपये के गहने-जेवर, नगद उड़ा लिए।