Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL: प्लांट में स्टील बनाकर कमाये गए रूपये खर्च कर फिर हटाये जा रहे अवैध कब्जाधारी, कब तक चलेगा ऐसा ही ?


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने आज फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी के अच्छे-खासे रूपये इस अभियान में खर्च होंगे।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में हो रहे खर्च का एक-एक रुपया कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस के पिघलते लोहे के बीच काम करने वाले कर्मियों, या कहे, कोक ओवन जैसे अन्य यूनिटो में दिन-रात कठिन परस्तिथियो में काम करने वाले कर्मियों के मेहनत का अंश है।

पर बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग को इससे क्या ? अतिक्रमण होते रहेगा, खर्च होते रहेगा। न कभी BSL नगर प्रसाशन के सीजीएम या ऊपर के अधिकारी इस अवैध कब्ज़े को जड़ से ख़त्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की सोचेंगे ना यह रुकेगा। सिलसिला जारी रहेगा।

ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि – जब भी बीएसएल के एस्टेट कोर्ट में नगर प्रसाशन विभाग क्वार्टर संख्या के साथ अवैध कब्ज़े का केस फाइल करता है, तो अधिकतर कब्जेधारी का नाम अज्ञात रहता है। यह लोग नाम लिखते ही नही। यह प्रैक्टिस पिछले कई सालो से चली आ रही है। अवैध कब्जाधारियों का नाम लिखने से नगर प्रसाशन विभाग क्यों परहेज करता है, यह सीजीएम ही जानें।

कभी भी नगर प्रसाशन के हाउस अल्लोत्मेंट के फील्ड सुपरवाइज़र या अधिकारी – जो टाउनशिप में सर्वे कर पता लगाते है की कौन-कौन से क्वार्टर पर कब्ज़ा है – कब्जाधारियों के नाम से केस करने के लिए सख्ती नहीं बरतते है। यह जिस दिन होने लगेगा क्वार्टरों का अतिक्रमण अपने आप ख़त्म होने लगेगा।

बीएसएल के एस्टेट कोर्ट को खाली करवाने है इतने मकान-

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक बार फिर यहां के निवासियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए कंपनी क्वार्टरों को खाली कराने का अभियान शुरू कर दिया है. टीम ने मंगलवार को सात अवैध कब्जाधारियों को हटाकर कंपनी के क्वार्टर को फिर से कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में करीब 250 कंपनी क्वार्टरों में अवैध कब्जाधारियों रहते है। जिनको बेदखल करने का आदेश पारित किया हुआ है।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि इस चरण में अवैध कब्जे वाले 70 क्वार्टरों को खाली कराया जाएगा। कार्यकारी मजिस्ट्रेट दीपक कुजूर के साथ बीएसएल टीम ने सेक्टर 1 और सेक्टर 2 में एविक्शन ड्राइव चलाया और 7 क्वार्टरों को खली कराया है।

बुधवार को टाउनशिप के अन्य सेक्टरों में बेदखली अभियान चलाया जाएगा। बीएसएल सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-12 में कंपनी के 20 क्वार्टरो पर अज्ञात पुलिस कर्मियों का अवैध कब्जा है। इसे भी इसी बार खाली कराया जाएगा।

बताया जाता है कि पूरी बीएसएल टाउनशिप अतिक्रमण की चपेट में है। बीएसएल के क्वार्टर व जमीन पर अतिक्रमणकारियों का आसानी से कब्जा हो रहा है। अतिक्रमण को रोकने में बीएसएल का सुरक्षा विभाग विफल है और यह जानकर भी BSL प्रबंधन आँख मूंदे हुए है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!