Bokaro Steel Plant (SAIL) Crime Hindi News

बोकारो का ‘Happy Street’ चोरी


Bokaro: बोकारो में चोरी चरम पर है. स्थिति ऐसी है की, टाउनशिप के पत्थरकट्टा चौक से गांधी चौक तक जाने वाली सड़क पर लोहे के बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे ‘Happy Street’ को चोरों ने चुरा लिया. सड़क किनारे लगे लोहे के ग्रिल की चोरी तो टाउनशिप में पहले से ही भयंकर रूप से हो रही है, अब चोरो ने ‘हैप्पी स्ट्रीट’ को भी नहीं छोड़ा.

लोग कह रहे है कि – चोर इतना बड़ा, इतना भारी लोहा आराम से काटकर ले गया वह भी रोड से – यह तो गजब है। जब खुलेआम रोड से इतने आराम से चोरी हो रही है, तो लोगो का घर और गाड़ी कितनी सुरक्षित होगी आप खुद समझ लीजिये.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले प्लांट से एडीएम जाने वाली सड़क के बीच के डिवाइडर से 100 meter से ज्यादा लम्बा लोहे का ग्रिल चोरी हो गया था. इसको लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने रोष व्यक्त किया था। इसके बाद चोरो ने यह कारनामा कर दिया.

बता दें, बीते नवंबर को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने हैप्पी स्ट्रीट शुरू किया था. इसके अंतर्गत बोकारो मॉल से गांधी चौक तक की सड़क की एक लेन को रविवार सवेरे 2 घंटे के लिए लोगों के मौज मस्ती और व्यायाम के लिए बंद कर दिया जाता है.

बीएसएल ने इस कार्यक्रम का नाम हैप्पी स्ट्रीट रखा है. इसको लेकर बैनर, पोस्टर, डिस्प्ले आदि लगा कर सड़क का लुक बदला हुआ है. हर रविवार को आयोजित हो रहे हैप्पी स्ट्रीट में सैकड़ों लोग सम्मिलित हो रहे है. बीएसएल के प्रयास की तारीफ हो रही है.

बताया जा रहा है कि बीएसएल ने हैप्पी स्ट्रीट को गुलजार करने के लिए काफी खर्च भी किया है. पत्थर कट्टा चौक और गांधी चौक, 2 जगहों पर, लोहे के एंगल पर बड़े बड़े अक्षरों में हैप्पी स्ट्रीट लिखवाया था. जो पीले रंग का था और काफी खूबसूरत दिखता था. इन दोनों में से एक पत्थर कट्टा चौक में लगे हैप्पी स्ट्रीट को चोरों ने चुरा लिया है.

स्पॉट पर जा कर देखने वाले बीएसएल अधिकारियो की माने तो चोरों ने हैप्पी स्ट्रीट लिखे हुए लोहे के अक्षरों को जड़ से ऐसा काटा है कि कोई देख कर बता भी नहीं सकेगा कि वहां कभी कुछ लगा भी था.

BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा की शहर में चोरी हो रहे लोहे के ग्रिल और यह हैप्पी स्ट्रीट सिर्फ बीएसएल की सम्पति नहीं बल्कि बोकारो में रहने वाले हरेक व्यक्ति की संपत्ति है.

ए के सिंह ने कहा, गजब है भाई, शहर के एक मुख्य सड़क से वह भी चौराहे से इतना बड़ा 5 फ़ीट ऊँचा और 15 फ़ीट चौड़ा लोहे का इतना भारी ‘हैप्पी स्ट्रीट’ गायब हो गया और पुलिस को पता भी नहीं चला. जबकि पेट्रोलिंग तो होती ही रहती है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!