Bokaro|अजयोमयानन्द तरकश
शहर के सेक्टर दो बी, जी रोड खटाल निवासी निशीकांत कुमार सिंह उर्फ सोनू के हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को उद्वेदन कर दिया. बालीडीह स्थित इस्पात इंडिया फैक्ट्री में कार्यरत निशिकांत की हत्या उसके मजदूर साथी जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तिरो निवासी रोहित रवानी (32 वर्ष) ने पत्थर से सिर कूचल कर की थी. इस बात का खुलासा रोहित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ है. निशिकांत का शव विगत 27 जून की सुबह सेक्टर दो ए इस्पात विद्यालय के ग्राउंड से बरामद हुआ था.
कैसे हुई थी घटना
शव बरामदगी के समय उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. घटना का उद्वेदन करते हुए बीएस सिटी थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि रोहित और निशिकांत बालीडीह स्थित इस्पात इंडिया फैक्ट्री में काम करते थे. इस कारण दोनों के बीच दोस्ती थी. 26 जून की रात रोहित सेक्टर दो बी, जी रोड खटाल निवासी निशिकांत के साथ उसके घर आया. इसके बाद दोनों शराब पीने के लिए घर से निकल कर सेक्टर दो ए इस्पात विद्यालय के ग्राउंड में गए.
नशा में विवाद बढ़ा तो पत्थर से कूचकर कर दी हत्या
रोहित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि शराब पीने के बाद फैक्ट्री में काम करने के विवाद को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित ने शराब के नशे में धूत निशिकांत के सिर पर बड़ा पत्थर उठाकर वार कर दिया. घटना में निशिकांत का सिर कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद रोहित निशिकांत का शव स्कूल के ग्राउंड में ही छोड़कर भाग गया. सुबह में जब निशिकांत का शव बरामद हुआ तो उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. परिजनों ने निशिकांत के शव का पहचान किया. इसके बाद पुलिस ने निशिकांत के मित्र रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब मामले का खुलासा हुआ.