Bokaro: बोकारो पुलिस ने गुरुवार को चेन छिनतई के आरोपी सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इंसाफ अली उर्फ़ पिटला (32) ने बोकारो, धनबाद एवं बंगाल के विभिन्न थानो में चेन छिनताई की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया है।
पुलिस ने पिटला द्वारा दिए गए ब्यान के आधार पर कसमार के रहनेवाले सोनार, संजय स्वर्णकार, को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से छीनताई के चेन अन्य सामान बरामद किया है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिण्ड्राजोरा थाना कांड के लूट कांड के प्राथमिकी अभियुक्त इन्साफ अली उर्फ पिटला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिंड्राजोड़ा के घटियाली में छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर कांड में लूटा गया एक प्लसर मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली तथा मोबाईल बरामद किया गया।
अभियुक्त के द्वारा अपने बयान में बोकारो के विभिन्न थानो, धनबाद जिला एवं बंगाल के विभिन्न थानो में चेन छिनताई की कई घटनाओ को अंजाम दिया है, जिसमें इसके एक साथी और छिना गया सभी चेन एक सोनार को बेचने की बात बताई गई। छापामारी दल के द्वारा अन्य जगहों पर छापामारी कर अन्य एक चैन खरीद-बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छीनताई के चैन अन्य सामान को बरामद किया गया।
इंसाफ अंसारी उर्फ पिटला के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, 8 MM का जिन्दा कारतुस, लूटा गया बिना नम्बर प्लेट का काला रंग का बजाज प्लसर मोटरसाईकिल, ओप्पो का ब्लू रंग का मोबाईल फोन बरामद किया। साथ ही संजय स्वर्णकार के पास से- पांच सोना का चेन वजन कुल करीब 77 ग्राम, सोना गलाने वाला गैस सिलेंडर एवं मशीन, एक जोड़ा सोने का झुमका और एक सोने का लॉकेट बरामद किया है।