Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सेल चेयरमैन सोमा मंडल से दिल्ली में उनके ऑफिस जाकर मुलाकात की। बीएसएल से जुड़े जनमुद्दों और टाउनशिप के विकास के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। बताया जा रहा है कि सांसद एवं स्टील स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सुनील सिंह के साथ विधायक की सेल चेयरमैन से उच्च स्तरीय वार्ता हुई।
विधायक ने सेल चेयरमैन से खासतौर पर 6 मुद्दों पर बात की जिसका समाधान डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश या बीएसएल प्रबंधन कई सालों से नहीं कर पा रहें है। संभवतः सेल चेयरमैन के संज्ञान में आने के बाद इन मुद्दों पर कुछ सकारात्मक पहल हो।
विधायक के साथ बोकारो प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी भी उपस्थित थे। विधायक के अनुसार वार्ता में बोकारो स्टील सिटी के शहर में बंद पड़े लगभग 40 विद्यालय में कोटा के तर्ज पर कोचिंग सेंटर एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करवाने का आग्रह किया।
बोकारो के आवासीय तथा व्यवसायिक प्लॉटों के लीज धारकों लीज नवीनीकरण की विसंगतियों को दूर करें। विस्थापित नौजवान जिन्होंने अप्रेंटिसशिप किया है उन्हें बोकारो स्टील प्लांट में सीधे नियुक्ति करने का आग्रह किया।
साथ ही सेक्टर 5 से 11 के बीच मे जो कचड़ा डंपिंग यार्ड को वहां से हटाकर शहर के किनारे ले जाने या फिर चास नगर निगम के सहयोग से कचरा निस्तारण प्लांट लगवाने की गुजारिश की। इसके अलावा जैविक उद्यान एवं एवं सिटी पार्क के जीर्णोद्धार पर भी बात की गई।