Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन से जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 13 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा को दो अलग बैगो में सीट के नीचे छुपाकर रखा गया था। दिखने में यह बैग आम यात्रियों जैसे लग रहे थे। फिर भी इन बैगो पर आरपीएफ टीम के सदस्यों की निगाह पड़ गई और उसे जप्त कर लिया गया। हालांकि इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। शायद गांजा तस्कर आरपीएफ टीम को देखकर धीरे से खिसक गया।
बोकारो रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज, राजकुमार साव ने बताया कि कोच संख्या एस 4 से लावारिश हालत में बरामद 2 बैग से 13.594 किलोग्राम गांजा जब्त किये गये। घटना के बारे में बताते हुए, साव ने कहा कि गाड़ी संख्या 2801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 09.28 बजे प्लेटफार्म -1 पर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची। जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट बोकारो के पुलिसकर्मी ट्रैन में रूटीन चेकिंग करने लगे।
इसी क्रम में कोच नंबर S-4 में चेकिंग के दौरान पर उन्हें 02 बैग बर्थ संख्या 41 के नीचे मिला। संदेह होने पर, उन्होंने तुरंत बैग की जाँच की जिसमे भूरे रंग के टेप से लिपटे 13 पैकेट मिले। पैकेट का टेप को हटाकर आंशिक रूप से खोला गया तो रंग, बनावट और गंध से, प्रत्येक पैकेट में ‘गांजा’ होने का संदेह हुआ।
अफसर इंचार्ज ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन पर लिया गया और जब्त ‘गांजा’ का वास्तविक सकल वजन 13.594 किलोग्राम पाया गया। जब्त की गई सामग्री को संबंधित दस्तावेज के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बोकारो को अग्रेषित किया गया।