Bokaro: बोकारो के शिबुटाड़ और बोदनाडीह के बीच सोमवार शाम रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास का लोहे का ढांचा गिरने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) रेफर कर दिया गया। Video नीचें देखें
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के आद्रा रेलवे मंडल के तहत तेलगड़िया और बोकारो स्टील रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे का रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम चल रहा है। बैंगलोर की कंस्ट्रक्शन कंपनी कृषि इंफ्राटेक यह निर्माण कार्य करा रही है, जिसमें ट्रैक के दोहरीकरण के साथ-साथ छोटे पुलों और अंडरपास का निर्माण शामिल है। Video देखें :
कंस्ट्रक्शन फर्म के परियोजना प्रबंधक, प्रकाश चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, “तीन मजदूर घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घटना उस वाट घटी जब मजदुर अंडरपास बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच भारी बारिश आ गई और ढलाई के लिए बनाये गए लोहे के छड़ का बड़ा ढांचा मजदूरों पर गिर गया”। उन्होंने कहा, “घटना शाम करीब 5 बजे की हुई। यह संभव हो सकता है कि मिट्टी खिसक गई हो जिससे संरचना का खंभा ढह गया हो।”
मृतकों की पहचान जिले के कसमार प्रखंड निवासी नेपाल महतो के रूप में हुई है. घायलों में निरंजन महतो, राम प्रसाद महतो और अन्य शामिल हैं। बोकारो स्टेशन के क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक अरविन्द प्रदीप ने कहा, “मुझे इस घटना के बारे में सूचित नहीं किया गया है। में पता करता हूँ”।
इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नगर अध्यक्ष, मंटू यादव अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिलें। उन्होंने कहा कि, “यह घटना रेलवे ठेकेदार का मजदूरों के प्रति सेफ्टी को लेकर सरासर लापरवाही को दर्शाता है। हमने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है”.