Crime Hindi News

बोकारो से बिहार: अवैध शराब सप्लाई मामले में आया ट्विस्ट, रेड कर जप्त किये गए 2 ट्रक बालीडीह में स्वाहा


Bokaro: बालीडीह स्तिथ फैक्ट्री में बिहार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब सप्लाई मामले में किये गए रेड में जप्त दो ट्रको में गुरुवार को आग लग गई।

बुधवार को बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने बोकारो के बालीडीह स्तिथ कुसुम इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री से 1100 कार्टन अवैध ढंग से रखी विदेशी शराब बरामद की थी। छापामारी में फैक्ट्री के गोदाम से दो ट्रक तैयार शराब, तीन ट्रक शराब की खाली बोतलें और एक ट्रक रैपर और ढक्कन बरामद हुआ था। आज गुरुवार को उन जप्त दो ट्रको में आग लग गयी और वह जलकर स्वाहा हो गया। यह आग कैसी लगी इस पर बालीडीह पुलिस का अनुसन्धान जारी है।

बताया जा रहा है कि बिहार उत्पात विभाग कि टीम ने दोनों ट्रको को सिज़ कर के बालीडीह पुलिस को हैंडओवर कर दिया। सीज़र काटे जाने के बाद आज उन ट्रको को आज बालीडीह थाने लाया जाता। पर इससे पहले ही फैक्ट्री के अंदर खड़ी दोनों ट्रको में आग लग गई। काफी मशक्क्त के बाद आग बुझाई गई। Video:

बालीडीह थाने की अफसर इंचार्ज नूतन मोदी के अनुसार जब्त शराब की बोतलें फैक्ट्री के अंदर बंद है। पर जप्त दोनों ट्रको में आग लग गई। फैक्ट्री में खड़े दोनों ट्रको में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रक में जप्त कर रखा हुआ कौन सा सामान जला है इसका पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बिहार के उत्पाद विभाग की टीम बुधवार को बालीडीह स्तिथ एक फैक्ट्री में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया है। बालीडीह में संचालित इस फैक्ट्री की सुचना बिहार उत्पाद विभाग को हाल ही में वैशाली ज़िले में अवैध विदेशी शराब लदे ट्रकों को जप्त करने के बाद हुई।

इसके बाद वैशाली उत्पाद विभाग की टीम और पटना उत्पाद विभाग के मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में बालीडीह बियाडा के फेज 3 में स्तिथ एक फैक्ट्री मैं छापेमारी कर दो ट्रक अवैध विदेशी शराब की खेप को जप्त किया। मौके से रैपर, खाली बोतल ,सहित अन्य सामानों को भी जप्त किया गया। पटना से आए मुख्यालय डीएसपी अभय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी।

बिहार के वैशाली में जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो ट्रकों में अवैध विदेशी शराब को जप्त करने में कामयाबी पाई थी। इसी दौरान मौके से ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के क्रम में ट्रक के चालक ने पकड़ा गया अवैध विदेशी शराब बोकारो के बालीडीह से लाने की बात कबूली थी। जिसके आधार पर बिहार की टीम बोकारो पहुँची थी । बालीडीह थाना पुलिस के सहयोग से बियाड़ा फेज 3 के फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में दो ट्रक अवैध विदेशी शराब सहित अन्य सामानों को जप्त किया गया।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी बिहार की टीम ने बियाडा स्थित शराब कारोबारी अनिल सिंह के बॉटलिंग प्लांट में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया था।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!