Hindi News

शिक्षा मंत्री ‘टाइगर’ जगरनाथ महतो की अंतिम यात्रा का आंखों देखा हाल, पूरा इलाका जैसे थम सा गया…फोटो न्यूज़


Bokaro: झारखण्ड के कद्दावर नेता व झामुमो सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शुक्रवार शाम बोकारो में उनके पैतृक गांव अलारगो में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह 57 वर्ष के थे। जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में हजारों शोकाकुल लोग उपस्तिथ हुए।

‘टाइगर’ कहे जाने वाले चार बार डुमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर रांची से बोकारो पंहुचा। शुक्रवार दोपहर, फूलों की मालाओं से सजे एक वाहन में उनके पार्थिव शरीर पेटरवार, जैनामोड़, बेरमो होते हुए उनके गांव पैतृक गांव अलारगो ले जाया गया।

उनके वाहन को कई स्थानों पर रोका या धीमा किया गया, जहां समूहों में लोगों ने ‘टाइगर’ को श्रद्धांजलि दी।

रास्ते में हज़ारो लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये और वाहन पर फूल बरसाए। उनके अंतिम संस्कार में सम्मलित होने के लिए सैकड़ों लोग साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों से आस-पास के इलाकों से अलारगो पहुंचे थे। उनके गांव में गाड़ी के रुकते ही लोग विलाप करने लगे। घरवाले एक-दूसरे को पकड़कर रोने लगे।

क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता को विदाई देने के लिए उनके घर से घाट जाने के लिए जहां से शवयात्रा गुजरी, वहां लोग आखरी दर्शन को खड़े रहे। ‘जगरनाथ अमर रहे’, ‘टाइगर अमर रहे’, ‘हमारा नेता अमर रहे’ जैसे नारो से पूरे सड़के और गलियों गूंजती रही। कई जगह लोग रोते नजर आये।

उनके पिता 84 वर्षीय नेम नारायण महतो, पत्नी बेबी देवी, बेटियां सुनीता, रीना, पूनम और गीता, भतीजा दिवाकर महतो रो-रोकर बेसुध हो जा रहे थे।

अंतिम संस्कार से ठीक पहले जिस राष्ट्रीय ध्वज में पार्थिव शरीर लपेटा गया था, उसे परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही 14 राउंड फायरिंग के साथ सलामी दी गई। शाम 4.45 बजे समर्थकों द्वारा लगाए जा रहे ‘जगरनाथ महतो अमर रहें’ नारों के बीच उनके बेटे अखिलेश महतो ने चिता को मुखाग्नि दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर, राज्यसभा सदस्या डा. महुआ मांझी आदि ने दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की,उन्हें संत्वाना दिया।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद सी पी चौधरी, कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो, पूर्व सांसद गिरिडीह रविंद्र पांडेय, चंदनक्यारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक सहित अन्य गणमान्य नेताओं और अधिकारियों ने भी उनको श्रद्धांजलि दी।

दुख: के इस घड़ी से उबरने के लिए ईश्वर को परिजनों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना की। उनको अंतिम विदाई देने दामोदर नदी तट के भंडारीदाह घाट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्य मंत्री योगेन्द्र महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण आदि पहुंचे।

विधायक बिरंची नारायण ने दिवंगत जगरनाथ महतो को याद करते हुए कहा, “जनता से उनका जुड़ाव बहुत ही बेहतरीन था”। वहीं पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा  “दिवंगत जगरनाथ महतो स्थानीय लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनसे सभी का दिल से जुड़ाव था।”

डीआइजी मयूर पटेल, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, डीपीएलआर श्री मेनका,एसी श्री सादात अनवर समेत जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी/कर्मी दायित्वों के निर्वाहन के लिए दिनभर डटे रहें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!