Bokaro: इन दिनों जिले में चोरियां इतनी बढ़ गई हैं कि स्कूलों से मिड-डे मील का चावल भी चोरी हो रहा है। यह घटना बेरमो थाना इलाके के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में बने सरकारी मिडिल स्कूल में हुई। चोरों ने स्कूल कैंपस में घुसकर स्टोर रूम का ताला तोड़ा और मिड-डे मील के चावल की बोरियां चुरा लीं। पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में साफ कैद हो गई, जिसमें चोर बेखौफ होकर बोरियां ले जाते दिख रहे हैं।
सुबह जब स्टाफ पहुंचा तो टूटा हुआ ताला और खाली स्टोर रूम देखकर हैरान रह गया। फुटेज देखकर स्थानीय लोगों ने गुस्सा जताया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लोगों की मांग है कि चोरों को तुरंत पकड़ा जाए, क्योंकि इस घटना से बच्चों के खाने की सुरक्षा को गंभीर मामला है।

