Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL प्लांट में 760 हैवी मोटर है कार्यरत, इनके बेहतर रखरखाव के लिए अब नया सिस्टम


Bokaro: बीएसएल (BSL) के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में एचएम(ई) – डाटा प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) वेद प्रकाश द्वारा किया गया. उन्होंने इस प्रणाली को विकसित करने में शामिल टीम के प्रयास की सराहना की.

महाप्रबंधक(सी एंडआईटी) ए के चौधरी तथा वरीय प्रबंधक (एच एम-ई) फैयाज अहमद द्वारा एचएम (ई) के 200 किलोवाट से ऊपर की मोटर की मरम्मत प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एसएपी सिस्टम में विकसित किया गया है. भारी अनुरक्षण(विद्युत) विभाग के 200 किलोवाट से ऊपर के लगभग 760 मोटर पूरे संयंत्र में कार्यरत है.

डाटा प्रबंधन प्रणाली के अभाव में, संयंत्र के विभिन्न शॉप्स द्वारा मोटरों के रख-रखाव की जानकारी सीधे भारी अनुरक्षण(विद्युत) विभाग को प्राप्त नहीं होती थी जिसके कारण मोटर के मरम्मत कार्य की रिकॉर्डिंग, मरम्मत कार्य में लगे समय इत्यादि का रिकार्ड रखने में कठिनाई हो रही थी.

इस नई प्रणाली के आ जाने से संयंत्र में 200 किलोवाट से ऊपर की सभी मोटरों के रख-रखाव की जानकारी अब एचएम (ई) विभाग को आसानी से प्राप्त होगी. प्रत्येक मोटर के लिए तथा प्रत्येक अधिसूचना के लिए एक यूनिक जॉब ऑर्डर आईडी तैयार की जाएगी.

इस प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक मरम्मत की गई मोटर के लिए किए गए सभी मरम्मत कार्य, उपयोग किए गए मानव-घंटे, उपयोग किए गए उपकरणों को इस विशिष्ट आईडी के तहत दर्ज किया जा सकता है. यह सिस्टम प्रत्येक मोटर पर किए गए कार्य के बेहतर रिकॉर्ड रखने में सहायक साबित होगा. अब प्रत्येक मरम्मत की गई मोटर की विश्वसनीयता का पता उस विशेष मोटर पर पिछले सभी जॉब रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है.

इसके अलावा, इस प्रणाली में प्रत्येक मोटर की मरम्मत की लागत की गणना भी की जा सकती है. मरम्मत डेटा को कहीं से भी आसानी से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है जो कि मैनुअल सिस्टम में संभव नहीं था.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!