Bokaro: शहर में सोमवार को राजनितिक हलचल कुछ ज्यादा रहेगी। गिरिडीह लोकसभा सीट के एनडीए (NDA) गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी (आजसू) और इंडी (INDI) के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो (जेएमएम) दोनों सोमवार 6 मई को बोकारो में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस अवसर पर दोनों दलों के कई प्रमुख नेता और समर्थक शामिल होंगे। जहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी व अन्य एनडीए की ओर से शामिल होंगे, वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन भी मथुरा महतो के नामांकन में शामिल होंगे।
इससे पहले जिले के जैनामोड़ मोड़ पर भाजपा और आजसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। साथ ही झामुमो नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बताया कि नामांकन के बाद सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान में एक बड़ी सार्वजनिक बैठक होगी।
ज्ञात हो, गिरिडीह लोकसभा में अब तक 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें जयराम महतो भी शामिल हैं।