Bokaro: चास नगर निगम अन्तर्गत वर्तमान में 1010 वेण्डरों को उक्त योजना के तहत् Socio-Economic Profiling किया जाएगा। PM SVANidhi योजना से जुड़ने वाले लाभुकों को पहली किस्त के रूप में 10 हजार, दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार, तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
इस योजना से अब तक लगभग 1015 लाभुक 10 हजार रूपये आर्थिक सहायता प्राप्त कर चुकें है, जबकि 150 लाभुक 20 हजार और लगभग 8 लाभुक 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वरोजगार कर जीवन का भरण-पोषण कर रहे है।
उक्त Socio- Economic Profiling मोबाइल एप के माध्यम से PM SVANidhi योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों के द्वारा प्राप्त किये गये, वेण्डरों का किया जाएगा, तत्पश्चात् माह फरवरी, 2023 से आयोजित “स्वनिधि से समृद्धि योजना के शिविर में संबंधित योग्य वेण्डरों को विभिन्न योजना से आच्छादित कराया जा सके।
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में ” स्वनिधि से समृद्धि ” योजना के तहत् चास नगर निगम के वेण्डरों को सरकार के अन्य सरकारी योजना यथा-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, Registration under Building and other Construction Workes, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, One Nation One Ration Card, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मात्रु वन्दना योजना से लिंक कराने के लिए Socio-Economic Profiling किया जाना है।
उक्त बैठक में नगर मिशन प्रबंधक, सभी सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक साधन सेवी उपस्थित थे।