Hindi News

Bokaro: रामनवमी-रमजान पर्व को लेकर प्रसाशन और अखाड़ा समिति की हुई बैठक, दिए गए यह निर्देश


Bokaro: चास प्रखंड समीप कला एवं संस्कृति भवन सभागार में सोमवार को रामनवमी – रमजान पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण संबंधित उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने दंडाधिकारी – बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सचिव, डीजे संचालक, पंचायत प्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक की।

मौके पर नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2019 से 21 तक कोरोना महामारी के कारण इस तरह के बड़े पर्व, समारोह का आयोजन नहीं हुआ। इस वर्ष लगभग 334 बड़े-छोटे जगहों पर रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। थाना, प्रखंड, अनुमंडल आदि स्तरों पर सभी अखाड़ा समितियों के साथ आयोजन को लेकर चर्चा हुई है। प्रशासन ने जो दिशा-निर्देश, नियम बनाएं हैं,आप सभी उसका शत प्रतिशत अनुपालन करेंगे।

कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी, बीडीओ-सीओ से समन्वय एवं संपर्क में रहेंगे। हम सभी की एक की मंशा है कि पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। आप सभी से अपील है कि अब तक जैसा आप सबों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है,उसे आगे भी बनाएं रखें।

उपायुक्त ने सभी दंडाधिकारियों-पुलिस अधिकारी, बीडीओ – सीओ, थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देंगे। आवश्यकतानुसार सख्ती बरतने की भी बात कहीं, निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही पर कार्रवाई को कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जो भी निर्णय लिए गए हैं उसमें आप सबों की सहमति रहती है। क्या करना है और क्या नहीं इससे सभी को अवगत करा दिया गया है। हम सबों का एक ही लक्ष्य है शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराना, जिले का इतिहास भी ऐसा ही रहा है। अगर कोई बात होती है,तो अविलंब अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी से संपर्क करें। सभी समिति एक – दूसरे का संपर्क नंबर साझा कर लें। अगर जरूरत पड़े तो आप हमसे भी सीधे संपर्क कर सकते हैं।

मौके पर नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार ने विस्तार से रामनवमी पर्व को लेकर तय दिशा – निर्देश से सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सचिव, डीजे संचालक,प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने कहा कि संवेदनशील स्थानों (मस्जिद के समीप आदि) से जुलूस को संयमित रूप से निकालने में स्थानीय प्रशासन के साथ अखाड़ा समिति का भी नौतिक जिम्मेवारी है। वह वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस बल का सहयोग करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी चास ने सभी डीजे संचालकों को 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर गाने नहीं बजे यह सुनिश्चित करने को कहा। कौन – कौन से गाने बजेंगे, कौन से वाहन का इस्तेमाल जुलूस, डीजे संचालन में किया जाएगा, जो समिति जानकारी अब तक थाने को जानकारी उपलब्ध नहीं किए हैं, वह अविलंब जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

इसके अलावा छोटे – बड़े कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से पदाधिकारियों ने चर्चा की। सभी समितियों के अध्यक्ष, सचिव, डीजे संचालक, प्रतिनिधियों से भी उनके सुझाव को सूचिबद्ध किया और उसे सुनिश्चित करने की बात कहीं। किसी भी अप्रिय घटना एवं आसामाजिक, संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 06542 – 223474/247891, वाट्स एप नंबर 8986660333 अथवा डायल 100/112 पर सूचित करेंगे।

मौके पर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, एसडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा,एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं ओ.पी प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!