B S City

बोकारो शहर से सटा यह इलाका जहां इस गर्मी और उमस में 2 ही घंटे मिल रही है बिजली, लोगों में गुस्सा चरम पर


Bokaro: बोकारो के आदर्श कोआपरेटिव इलाके में जनता बिजली कटौती से त्रस्त है। नौबत यह है कि किरायेदार घर छोड़कर दूसरे इलाके में जा रहे है। जिनका खुद का मकान है उनका जीना दुर्भर है। दुकानों में फ्रीज़ बंद है। बिजली के चलते पानी कि भी किल्लत हो रही है। स्तिथि त्राहिमाम वाली है। 24 घंटा में मात्र 2 घंटा बिजली की आपूर्ति हो रही है। भारत एकता में रहने वाले लोगों की भी यही समस्या है।

लोग बिजली विभाग में फ़ोन करके और जाकर थक चुके है। इस समस्या को लेकर आदर्श कोआपरेटिव की जनता ने विधायक बिरंची नारायण से मिलें और मदद मांगी। आदर्श कोआपरेटिव में रहनेवाले जितेंद्र ने बताया कि बिजली के बिना जीना दुर्भर हो गया है। मात्र 2 घंटे बिजली आ रही है। कोई देखने-सुनने वाला नहीं। भारी उमस और गर्मी ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है।

बोकारो चैंबर आफ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने आदर्श कोपरेटिव ,भारत एकता कोपरेटिव के उपभोक्ता को शहरी क्षेत्र में रखने और विपत्र निर्गत करने के बावजूद बिजली की कटौती पर कड़ी आपत्ति जताया है। उन्होंने चेतावनी दी है की बिजली विभाग इसे ठीक करे अन्यथा जनाक्रोस सड़क पर दिखाई पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!