Hindi News

मशहूर शायर मुनव्वर राना को झारखण्ड के इस भाजपा विधायक ने बताया “तालिबान का इंडियन वैरिएंट”


Bokaro : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने मशहूर शायर मुनव्वर राना को “तालिबान का इंडियन वैरिएंट” बताया है। वह मुनव्वर राना द्वारा अफगानिस्तान मामले में दिए गए विवादित बयान से गुस्साए हुए है। बता दें, मुनव्‍वर राना ने अपने दिए गए ब्यान में महर्षि वाल्‍मीकि की तुलना तालिबान से कर डाली है।

चंदनक्यारी विधायक, बाउरी ने कहा कि मुनव्वर राना शायर होते हुए ‘सड़कछाप’ भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे है। “मुनव्वर राना की यह बेहद बेहद शर्मनाक और निंदनीय टिप्पड़ी है। हिंदू धर्म में पत्थर भी पूजे जाते हैं, पेड़ और पक्षी भी- पूज्य वाल्मीकि जी की तुलना कट्टरपंथी तालिबानियों वही कर सकता हैं जो तुच्छ मानसिकता से ग्रस्त हैं”। अगर वह तालिबान जाना चाहते है तो वही जाकर शायरी करे। हिन्दुस्तानियों कि तालियों से बेहतर उन्हें बन्दुक कि गूंज पसंद है, तो वहां तालिबानी लड़ाके उसी से दाद देते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि मुनव्वर राना हिंदुस्तान में तालिबान के वैरिएंट है। बताइये, जब टीवी चैनल के एंकर ने उनके इस तरह के ब्यान पर आपत्ति जताते जुए कहा कि कम से कम भगवान वाल्‍मीकि के साथ वह तालिबान की तुलना न करें तो मुनव्‍वर राना बोले, ‘आपके मजहब (हिंदू धर्म) में तो किसी को भी भगवान कह दिया जाता है। लेकिन, वो एक लेखक थे। ये ठीक है कि उन्‍होंने एक बड़ा काम किया। उन्‍होंने रामायण लिखी। हालांकि, यहां मुकाबला करने की बात नहीं है।’


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!