Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने शहर के सिटी सेंटर और लक्ष्मी मार्केट इलाके में सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की घोषणा की है। इसको लेकर रविवार को कुछ दुकानदार अपने दुकान से सामान हटाते दिखें, पर अधिकतर दुकानवाले इस आशा में वहीं डटे हुए है की अभियान शायद टल जाये। इधर बीएसएल प्रबंधन ने रविवार को भी लाउडस्पीकर से अनाधिकृत कब्जाधारियों को जगह खाली करने की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान एलआईसी मोड़ से मारुति शोरूम सहित सिटी सेंटर में चलाये जाने की घोषणा की गई है। अभियान के दौरान 100 से अधिक दुकाने और गुमटियां हटाई जाएंगी। साथ ही हवाईअड्डे की चारदीवारी के पास भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
बीएसएल ने पब्लिक नोटिस जारी कर अनाधिकृत कब्जाधारियों से परिसर खाली करने का अनुरोध किया है। सम्पदा न्यायालय से सिटी सेंटर और लक्ष्मी मार्केट क्षेत्रों में दुकानों को हटाने के लिए एक बेदखली आदेश पारित हो चूका है। यहां तक कि हाईकोर्ट ने 2010 में ही इस सबंधं में कड़ा आदेश दिया है। 2021 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डालमिया सीमेंट में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने बयान में बोकारो में अपनी भूमि पर अतिक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने में विफल रहने के लिए बीएसएल की आलोचना की थी।
इसके आलावा केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने भी बीएसएल की संपत्ति पर अतिक्रमण पर टिप्पणी की है और मॉनिटरिंग कर रहा है। बोकारो स्टील प्लांट को बसाने के लिए अपनी जमीन देने वाले विस्थापित भी अतिक्रमण से खासे खफा है और बीएसएल की निंदा कर रहे है। विस्थापित संघ के भगवान साहू ने बीएसएल के जमीन में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सिटी सेंटर प्लॉट होल्डर एसोसिएशन भी सिटी सेंटर क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण का पुरजोर विरोध कर रहा है।
इन सबके बीच रविवार को बीएसएल के आला अधिकारी सोमवार को चलाये जाने वाले अभियान को लेकर आपस में चर्चा करते दिखे। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने का पूरा मन बना चूका है। बस इंतज़ार है जिला प्रसाशन द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती का। बीएसएल अधिकारियों ने बताया कि इस सबंध में अनुरोध पत्र भेजे गए है, रविवार शाम तक तैनाती नहीं हुई है, जिससे अनिश्चितता की स्थिति है। कल एसडीओ साहब ने मीटिंग बुलाई है।
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी (पी एंड ए) भी पुरे अभियान पर नजर रखे हुए है। बीएसएल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, अभिनव शंकर ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की पूरी तैयारी बीएसएल प्रबंधन ने कर ली है। अनाधिकृत कब्जाधारियों को विभिन्न माध्यमों से सुचना भी दे दी है। एसडीओ, चास, दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि फिलहाल पुलिस कर्मियों की कमी है लेकिन फिर भी वह शहर में चलने वाले अतिक्रमण अभियान पर काम कर रहे हैं।
इस बीच दुकानदारों ने शनिवार को बीएसएल टाउन व प्रशासन (TA) भवन के समक्ष अभियान रोकने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
BSL: डेढ़ साल बाद फिर संपदा न्यायालय बोकारो ने सिटी सेंटर से अतिक्रमण हटाने को लेकर आम सूचना जारी की