Bokaro: चिन्मया विद्यालय की कक्षा आठवी की छात्रा ईशिता दुबे ने साइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अतंरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ऑलम्पियाड 2020-21 में जोनल रैंक -1 प्राप्त किया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय गणित ऑलम्पियाड में जोनल रैंक द्वितीय, नेशनल साइंस ऑलम्पियाड में जोनल रैंक द्वितीय एंव अंतरराष्ट्रीय इंगलिश ऑलम्पियाड में जोनल रैंक चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता सिद्व की है।
ईशिता ने अपनी कड़ी महेनत व लगन से इस सफलता को प्राप्त कर विद्यालय, शहर एंव राज्य का नाम रौशन किया। ईशिता प्रांरभिक कक्षा से ही एक होनहार छात्रा हैं वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रर्दशन करती है। साइंस ऑलम्पियाड फांउडेशन द्वारा ईशिता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ’’एस.ओ.एफ एकेडेमिक एक्सेलेंस स्कॉलरशीप ट्रॉफी’’ से सम्मानित किया।
चिन्मय विद्यालय प्रबंधन के सचिव महेश त्रिपाठी ने ईशिता दुबे को विद्यालय में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मन मे दृढ इच्छाशक्ति, लगन एंव शिक्षको द्वारा मार्गदर्शन पर चलने से सफलता विद्यार्थियो के कदम चुमती है। साथ ही कहा की विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने एंव उसमें प्राप्त उपलब्धि से बच्चों की प्रतिभा में बहुमूल्य निखार आता है। इस अवसर पर गोपाल चंद्र मुशी, संजीव कुमार मिश्रा वं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।