Bokaro: जिला प्रशासन ने छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में अस्थाई पुलों का निर्माण, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य किये जा रहे हैं। इसके अलावा, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) प्रबंधन और चास नगर निगम ने भी त्योहार को देखते हुए अपने क्षेत्र के तालाबों और नदियों की सफाई शुरू कर दी है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी सोमवार को छठ घाटों का निरिक्षण करेंगे। चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, अनिल कुमार और बीएसएल के ईडी, समीर स्वरुप भी घाट का निरिक्षण करेंगे। विधायक बिरंची नारायण भी रविवार को छठ घाट की तैयारी का जायजा लेने जायेंगे।डीसी कुलदीप चौधरी ने ब्लॉक और चास नगर निगम के अधिकारियों को जल्द घाटों की सफाई और प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा है। उपायुक्त ने कहा कि छठ की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वह सोमवार को छठ घाटों का निरिक्षण करेंगे। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार निवासियों को घाटों पर पटाखे फोड़ने पर रोक रहेगी।
चास नगर निगम के सीईओ अनिल कुमार ने कहा, “हमने घाटों की सफाई शुरू कर दी है।” जेसीबी का उपयोग सफाई और समतलीकरण के लिए किया जा रहा है। गरगा नदी और सिंगारिजोरिया में दस अस्थायी पुल बनाए जा रहे हैं। संपर्क मार्गों पर जरुरत के अनुसार डस्ट डाला जा रहा है। घाट पर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।हर साल की तरह बीएसएल प्रबंधन छठ के मद्देनजर सेक्टरो में तालाबों की सफाई करा रहा है। बोकारो स्टील टाउनशिप में कई तालाबों की सफाई की जा रही है, जिनमें जगन्नाथ मंदिर, सूर्य सरोवर, अयप्पा सरोवर, सिटी पार्क, टू टैंक गार्डन और गरगा नदी शामिल हैं। बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ घाट में सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती की जाएगी। बीएसएल के कार्यकारी निदेशक समीर स्वरूप घाटों की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।