Bokaro: बोकारो शहर के नया मोड़ में करम-जावा महोत्सव को लेकर हज़ारो लोग इकठ्ठा हुए। स्थानीय लोग चास के आईटीआई मोड़ सिद्धू कान्हू चौक से शोभा यात्रा में शामिल होकर नया मोड़ पहुंचे। इसमें भारी संख्या में करम डाला के साथ श्रद्धालु शामिल रहे।
सभी श्रद्धालु झारखंडी वेशभूषा में थे। इस दौरान जगह जगह विभिन्न मंच और मोर्चा के तत्वावधान में सेवा शिविर लगाया गया। इसमें श्रद्धालुओं के बीच पानी, चाय, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। मौके पर राजेश महतो ने कहा कि झारखंड संस्कृति व सभ्यता को लेकर सभी झारखंडियों को आगे आना होगा।
यह कार्यक्रम बोकारो जिला के ग्रामीणों और छोटा नागपुर पठार के ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया है। बताया जा रहा है कि बोकारो जिला में इतने बड़े पैमाने पर ग्रामीणों का पहला ‘करम परब’ का विशुद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम था।