Bokaro: शहर के अलग-अलग इलाको में चोरो ने फिर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया। चीरा चास में कोचिंग संचालक कमलेश कुमार सिंह के घर से 12 लाख की नकदी-गहने चोरी हो गए। बाबा विश्वनाथ मंदिर में चोर तीन माइक और दान पेटी तोड़ने का प्रयास कर फरार हो गए। वहीं, सेक्टर 3ई में अमरजीत कुमार के घर से Rs 1.6 लाख नकद और गहने चोरी हुए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोचिंग संचालक के घर 12 लाख की चोरी
चीरा चास स्थित अपना घर अपार्टमेंट के ब्लॉक ए, फ्लैट संख्या जी-01 में कोचिंग संचालक कमलेश कुमार सिंह के घर पर चोरी की घटना हुई। कमलेश अपने स्वजनों के साथ सुबह 9 बजे रजरप्पा मंदिर गए थे। दोपहर 2:30 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर तीन अलमारी टूटी हुई मिली, और चोरों ने 12 लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में एक कंगन सेट, दो कड़ा, दो चेन, आठ कानबाली और 30,000 रुपये नकद शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
बाबा विश्वनाथ मंदिर में चोरी
दूसरी घटना बाबा विश्वनाथ मंदिर, बसेरा कुंज विहार, चीरा चास में हुई। शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरों ने मंदिर में घुसकर तीन माइक चोरी कर लिए और दान पेटी तोड़ने की कोशिश की। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 3 के घर में भी चोरी
तीसरी घटना सेक्टर 3ई के मकान संख्या 339 में हुई। अमरजीत कुमार ने बताया कि वह 8 जनवरी की शाम 7 बजे स्वजनों के साथ रेलवे स्टेशन गए थे। पौने 9 बजे लौटने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजे और पीछे के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। चोर एक जोड़ी सोने का कंगन, चार चेन, मंगलसूत्र, डायमंड गहने और ₹1.6 लाख नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#BokaroNews, #ChiraChasCrime, #TheftIncident, #PoliceInvestigation