Bokaro: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में सोमवार शाम दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद तीन युवकों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। हरविंदर सिंह, एसपी बोकारो ने कहा कि – “सूचना मिलते ही पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।” तीन युवको को गिरफ्तार किया गया है। वे सभी अच्छे परिवार से आते है। लड़ाई का कारण संभवत कुछ छोटी-मोती बातो पर विवाद है, जो बाद में वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया।
बताया जा रहा है कि 29 जुलाई की शाम बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में दो गुटों के बीच हथियारों से लैस होकर मारपीट की सूचना पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल नगर डीएसपी आलोक रंजन को पुलिस टीम भेजने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस को देखते ही भागे युवक, तीन गिरफ्तार
पुलिस टीम के पहुंचते ही झगड़ा कर रहे लोग भागने लगे। इस दौरान मनु भूमिहार और हर्षित कुमार को पकड़ लिया गया। जब दोनों को थाने लाया जा रहा था, तभी लगभग 8–10 युवक बाइक से थाना गेट पहुंचे, जिन्हें रोकने पर भागने लगे। इनमें से मुकुल ठाकुर नामक युवक को पकड़ लिया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हथियार समेत युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
मुकुल ठाकुर के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और धारदार भुजाली बरामद हुआ। उसने बताया कि वह मनु भूमिहार और अमन यादव के कहने पर हथियार लेकर आया था। सभी के खिलाफ बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मनु भूमिहार पर पहले भी 3 गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x