Hindi News

बोकारो में चलने लगी ‘टीका एक्सप्रेस’, ऐसे पहुंच रही लोगो तक


Bokaro: ज़िले में रविवार को ‘टीका एक्सप्रेस’ वाहनों की शुरुआत हुई। टीका एक्सप्रेस एक मोबाइल वैन है। जिनसे स्वास्थ्य कर्मचारी बस्तियों या दूर-दराज के इलाकों में जाकर निवासियों का मुफ्त टीकाकरण कर रहे है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने चार टिका एक्सप्रेस वाहन शुरू किया हैं। रविवार को बोकारो टाउनशिप के विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में इन गाड़ियों से जाकर स्वास्थ कर्मियों ने लोगो को टीका लगाया।

टीका एक्सप्रेस में लगे स्पीकरों द्वारा प्री-रिकॉर्डेड संदेश बजाकर लोगो को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जाता है। इन वाहनों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरों वाले हरे पोस्टरों लगे हुए है। जो जनता का ध्यान आकर्षित करते है।

इन वाहनों में तैनात स्वास्थ कर्मियों को एक दिन में 250 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपने विकलांग बेटे के साथ टीका लगवाया। उस बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उसके सेक्टर-8 खटाल में आकर कोरोना का टीका देने के लिए धन्यवाद दिया। बुजुर्ग ने कहा कि उसके लिए टीकाकरण केंद्र जाना मुश्किल हो रहा था, क्युकी वह दूर भी था और वहां भारी भीड़ हो रही है।

बोकारो में इतने लोगो को लगना है टीका-
बताया जा रहा है कि जिले की अनुमानित आबादी लगभग 24 लाख है। जिनमे से 18+ कोविड टीकाकरण करवाने वाले लोग लगभग 15 लाख है। अब तक जिले में कुल 1068770 नागरिकों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है, जिसमें पहली खुराक 808637 और दूसरी 260133 शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, बोकारो में 19437 निवासी पिछले साल से अब तक कोरोना संक्रमित हुए। उनमें से 19147 लोग ठीक हो गए जबकि 286 लोगो की मौत हो गई। वर्तमान में कोरोनावायरस के चार सक्रिय मामले हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!