Hindi News

गर्मी में पेयजल की किल्लत नहीं हो इसके लिए कंट्रोल रूम गठित, इस नंबर पर करें शिकायत दर्ज


Bokaro: गर्मी के मौसम में आम जनता को पेयजल की किल्लत नहीं हो इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट स्तर पर गठित कंट्रोल रूम में उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार 04 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

यह कंट्रोल रूम पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट कार्यालय में अधिष्ठापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष का संचालन कार्यालय अबधि में प्रत्येक दिन होगी एवं जिनका मोबाईल नंबर- 9430308778, 9263290368 एवं 9709282626 पर आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को निदेश दिया है कि वे सभी आम जनता से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायत को शिकायत पुस्तिका में संधारित करते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लायेंगे, जिससे आम जनता के शिकायत का समाधान तत्काल हो सकेगा।

■ प्रतिनियुक्त कर्मी का नाम एवं पदनाम/पाली समय

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट में प्रमंडल स्तर पर शास्त्री साह सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल पेटरवार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाईल नम्बर एवं Whatsapp No. 9430308778 है। होपन हेम्ब्रम, उच्च वर्गीय लिपिक पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, तेनुघाट जिनका मोबाईल नम्बर 9263290368 तथा अमित कुमार पासवान, निम्न वर्गीय लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, तेनुघाट जिनका मोबाईल नम्बर 9709282626 है को Control Room का प्रभारी बनाया गया है तथा कैलाश किशोर राणा दफ्तरी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट को सहायक बनाया गया

■ प्रखंडवार प्रतिनियुक्त कनीय एवं सहायक अभियंता –

पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल तेनुघाट / पेटरवार एवं प्रशाखा स्तर पर भी शिकायत पुस्तिका संधारित है, तथा संबंधित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के जल सहिया के पास भी शिकायत दर्ज करा सकते है।

◆ गोमिया प्रखंड अंतर्गत –

श्री रोहित कुमार मंडल, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा गोमिया मो०-8002146670

श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल तेनुघाट, मो0- 8271698580

◆ नावाडीह एवं चन्द्रपुरा (अंश) प्रखंड अंतर्गत-

अकीब अहमद, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा नावाडीह मो०- 9430337916

सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल तेनुघाट, मो0- 8271698580

◆ पेटरवार प्रखंड अंर्तगत –

अकीब अहमद, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पेटरवार मो०- 9430337916

शास्त्री साह, सहायक अभियंता,
पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पेटरवार मो0- 9430308778

◆ कसमार प्रखंड अंतर्गत –

सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा कसमार, मो0- 8271698580

शास्त्री साह, सहायक अभियंता,
पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पेटरवार मो0- 9430308778

नोट :- उपरोक्त अंकित पदाधिकारीयों से सम्पर्क नहीं होने की स्थिति में विभागीय टोल फ्री नम्बर 18003456502 एवं 9470176901 एवं जिला में कार्यरत Control Room के दूरभाष संख्या 06542222111 तथा Website https://jharjal.jharkhand.gov.in भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!