Hindi News

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखें, आंतरिक श्रोतों को भी रखें सक्रिय: DC


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार शाम डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले के सभी बीडीओ, सीओ, पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। पदाधिकारियों ने आपस में सभी को बेहतर समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि विधि व्यवस्था संधारण में कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। समाज के सभी वर्गों से बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा।

डीसी ने कहा कि आने वाला माह त्योहारों का मौसम है। कहीं किसी के द्वारा आपसी सौहार्द का माहौल खराब नहीं हो। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। सभी वर्गों के साथ नियमित शांति समिति की बैठक करें। अपने आंतरिक श्रोतों को सक्रिय रखें। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाएं, नियमित मानीटरिंग सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन चास एवं बेरमों अनुमंडल क्षेत्र में अतिरिक्त कंट्रोल रूम स्थापित करेगा। इसे आने वाले दिनों में चालू किया जाएगा। पूर्व से संचालित जिला कंट्रोल रूम को भी अपडेट किया जाएगा।

एसपी चंदन झा ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण में थाना प्रभारियों का सबसे अहम भूमिका है। वह अपने श्रोतों से क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर बनाएं रखें। आवश्यकता अनुरूप अपने वरीय पदाधिकारियों को उससे अवगत कराएं। अपने-अपने पुलिस निरीक्षक, एसडीपीओ से लगातार संपर्क में रहें। उन्होंने सीआरपीसी 116/107 के तहत कार्रवाई करने, अनुमंडल पदाधिकारी को सूची प्रतिवेदित करने को कहा। साथ ही, आवश्यकता अनुसार सीसीए के तहत भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की और जरूरी निर्देश दिया। वहीं, उपस्थित वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम मानीटरिंग कर विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाएं रखने को कहा।

बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!