Bokaro: बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महपरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने बोकारो शहर में स्थित बाबा साहब के प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात फेडरेशन के अध्यक्ष शम्भु कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 4/डी में किया गया।मंच का संचालन महासचिव सुनील किस्कु ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन कुमार मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) बोकारो स्टील प्लांट थे। विशीष्ठ अतिथि के रूप में विक्रम बढ़िया लाइजन पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रभाकर कुमार महाप्रन्धक (औधोगिक संबंध) संजीव कुमार महाप्रबंधक कार्मिक आइरन एवं स्टील ज़ोन, बीजीएच के डॉ मुक्तेश्वर रजक, मंजीत रानी सहायक प्रबन्धक एवं अन्य मौजूद रहे।
अतिथियों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । वक्ताओ ने कहा कि अंबेडकरजी महापुरुष थें एवं उन्होने देश और समाज के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । शम्भू कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था जिसे देशवासी महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं । वे भारतीय संविधान के शिल्पकार थें और उन्होने देश को एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश मे प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त किया।
उन्होने कहा कि समाज में अपेक्षित, शोषित, पिछड़े, गरीब एवं महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष किया। महिलाओं को पिता की संपत्ति में अधिकार दिलाने से लेकर सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था बाबा साहब की देन है। इस कार्यक्रम में एस एस प्रियदर्शी, राकेश कुमार, आनंद कुमार रजक, पंकज दास, माणिक राम मुंडा, महेंद्र राम, अशोक कुमार, लालू रजक, महाबीर सांडिल्य, संजय कुमार दुर्गा मुर्मू, देव नारायण, सिकंदर टोप्पो, सिद्धार्थ सुमन, शिवबहादुर, नबनांदेश्वर हेम्ब्रम, विशेश्वर रजवार, अमन बास्के, फुलचंद मांझी, दिलीप कुमार, कोको मांझी, मुकेश कुमार, राजकुमार भारती, हुबलल मुर्मू आदि मौजूद रहे।