Hindi News

बोकारो:1000 एकड़ में उद्योग लगाने की कवायद शुरू, इन इलाको में ज़मीन खोजने गई टीम


Bokaro: जिला मुख्यालय में एक हजार एकड़ में उद्योग लगाने की कवायद शुरू हो गई है। अमृतसर-कोलकता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत बोकारो में औद्योगिक उत्पादन नोड (आइएमएन) बनेगा। देश भर में अमृतसर से कोलकता तक कुल 7 राज्यों का चयन किया गया जहा विभिन्न बड़ी-बड़ी उद्योगों का उत्पादन यूनिट लगाना है। इसमें झारखंड भी एक है जिसका औद्योगिक उत्पादन नोड बोकारो में प्रस्तावित है। मंगलवार को निदेशक उद्योग जितेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत बीएसएल के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।बोकारो स्टील प्रबंधन औद्योगिक उत्पादन नोड (आइएमएन) निर्माण के लिए एक हजार एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगा। इसी क्रम में केद्र एवं राज्य सरकार की सहमति से गठित पांच स्दस्यीय टीम ने आज स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में निदेशक उद्योग जितेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, बियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ती श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, बीएसएल प्रबंधन के प्रतिनिधि आदि शामिल थे। टीम ने जिला मुख्यालय समीप भतुआ, धनडवरा, गरगा पुल समीप स्थित खाली स्थलों का निरीक्षण किया। टीम विचार – विमर्श के बाद प्रतिवेदन उद्योग विभाग को समर्पित करेगी।


Similar Posts

One thought on “बोकारो:1000 एकड़ में उद्योग लगाने की कवायद शुरू, इन इलाको में ज़मीन खोजने गई टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!