Bokaro: जिले में आभूषण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को बोकारो के पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह ने कैंप-2 स्थित टाउन हॉल में मैराथन समन्वय बैठक की, जिसमें जिले भर के 100 से अधिक स्वर्ण व्यवसायी और ज्वेलरी शोरूम संचालक शामिल हुए। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (DSP) और सभी थाना प्रभारियों (OC’s) की मौजूदगी रही। यह बैठक जिले में पहली बार इस स्तर पर आयोजित की गई।
चेहरा ढककर दूकान में प्रवेश की अनुमति नहीं
एसपी ने बताया कि 11 जनवरी को तानिष्क शोरूम में हुई लूट की कोशिश से सामने आई सुरक्षा खामियों (Security lapses) की समीक्षा कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि “अब ज्वेलरी दुकानों में मास्क या हेलमेट या किसी भी चीज़ से चेहरा ढककर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दुकानों के बाहर स्पष्ट सूचना पट लगाई जाए, जिसमें ग्राहकों से चेहरा पूरी तरह दिखाकर प्रवेश करने की अपील हो। नहीं मानने वाले या आनाकानी करने वालो की सुचना तुरंत थानेदार को दें।”
हिडन कैमरा लगाने पर भी

एसपी ने ज्वेलरी शोरूम संचालकों को सीसीटीवी (CCTV) सिस्टम को हाई डेफिनिशन में अपग्रेड करने और सही जगहों पर कैमरे लगाने का निर्देश दिया जिससे पूरा कवरेज रहे। इसके साथ ही वायरलेस और एसडी कार्ड स्टोरेज वाले हिडन कैमरे (Hidden Camera) लगाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि कैमरों का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हर गतिविधि की स्पष्ट रिकॉर्डिंग होना चाहिए।

सतर्कता और समय पर अलार्म दबाने
आपात स्थिति से निपटने के लिए उच्च क्षमता वाले सायरन (Siren) और अलार्म (Alarm) सिस्टम लगाने का निर्देश भी एसपी ने दिया। एसपी ने कहा कि, “अलार्म के स्विच दुकान के कई स्थानों पर होने चाहिए, ताकि किसी भी कर्मचारी द्वारा तुरंत दबाया जा सके। तानिष्क की घटना कर्मचारियों की सतर्कता और समय पर अलार्म दबाने के कारण ही विफल हो सकी।”
हर कोने में लगातार गश्त

पेट्रोलिंग व्यवस्था को और मजबूत करने की घोषणा करते हुए एसपी ने बताया कि बाइक सवार ‘रक्षक राइडर’ यूनिट को सक्रिय किया गया है। वर्तमान में इस यूनिट में 9 टीमें, 75 पुलिसकर्मी और 45 मोटरसाइकिलें हैं, जो शहर के हर कोने में लगातार गश्त करेंगी। शहर के व्यस्त इलाकों और ज्वेलरी हब में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘बाइक राइडर’ दस्तों को भी तैनात किया जाएगा। ये दस्ता शहर के हर कोने पर नजर रखेगा ताकि अपराधियों में कानून का खौफ बना रहे।
दुकानों के खुलने के समय विशेष पेट्रोलिंग की मांग

बैठक में ज्वेलरी शोरूम संचालकों ने ट्रांजिट के दौरान और व्यस्त कारोबारी समय में सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताएं रखीं। त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के सुरेश कुमार सहित कई व्यापारियों ने सुझाव दिए, जिस पर एसपी ने दुकानों के खुलने के समय विशेष पेट्रोलिंग की मांग पर कार्य करने का आश्वासन दिया।
ज्वेलरी समुदाय ‘नो मास्क’ नीति के लिए प्रतिबद्ध
बोकारो ज्वेलरी शॉप्स एसोसिएशन ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने शाल ओढ़ाकर एसपी व डीएसपी का सम्मान किया। एसोसिएशन ने कहा कि एसपी द्वारा सुरक्षा के लिए स्पष्ट रोडमैप दिया गया है और ज्वेलरी समुदाय ‘नो मास्क’ नीति, उन्नत अलार्म सिस्टम और निगरानी व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक का समापन पुलिस और ज्वेलरी व्यापारियों के बीच रियल-टाइम समन्वय बनाए रखने की सहमति के साथ हुआ।

