Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) की आंतरिक जांच समिति द्वारा की दी गई रिपोर्ट के आधार पर मृतक ठेका कर्मचारी सतीश महतो के परिजनों को रोजगार प्रस्ताव का आश्वासन पत्र दे दिया गया। गुरुवार देर शाम बीएसएल के अधिकारी बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे। वहां धरना दे रहे मृतक के परिजनो, झामुमो के कार्यकर्ताओ और अन्य आंदोलन कर रहे लोगो के समक्ष प्रस्ताव को पढ़ा।
बता दें कि परिजनों ने मृतक के शरीर को बीजीएच के मोरचरी में रख, पिछले 48 घंटे से नियोजन की मांग को लेकर बीजीएच में धरने में बैठे हुए थे। उन्हें विभिन्न ट्रेड यूनियन और राजनितिक पार्टियों का सपोर्ट मिल रहा था। झामुमो पूरी ताक़त से नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा था। इस बीच फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह मुंडा ने इसी मामले में गुरुवार को बीएसएल के ED वर्क्स को शो कॉज कर पूछा है कि उन्होंने इस दुर्घटना को क्यों छुपाया।
बताया जा रहा है कि ठेका मजदूर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चितामी गांव का रहने वाला था। 8 अक्टूबर को ऑक्सीजन प्लांट में सिमेंस ठेका कंपनी को निर्माण का काम मिला है। इसने इस काम अपने पेटी ठेका कंपनी आरके ब्रदर्स को दिया है। यही कंपनी यहां निर्माण का काम कर रही है। दुर्घटना करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है। जानकारी के अनुसार, मजदूर अंडरग्राउंड में काम कर रहा था। तभी उसके उपर क्षतिग्रस्त पाईप गिर गया। उसे बीजीएच पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा था कि जब तक उन्हें नियोजन नहीं मिल जाता तब तक वह शव बीजीएच से नहीं ले जाने वाले है।