Crime Hindi News

चाकू से हमला: दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी


Bokaro: जिले के बियाडा क्षेत्र में चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू और स्वीफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है।

बताया जा रहा है कि 8 सितंबर 2024 की रात करीब 9:30 बजे बोकारो के बियाडा क्षेत्र में बसुधा फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली। बालीडीह थाना की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दुर्गेश चौधरी को सदर अस्पताल बोकारो में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बालीडीह थाना में इस मामले का मामला कांड संख्या 268/24 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बोकारो के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों धरमवीर शर्मा और रामनरेश उर्फ पातर को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और एक स्वीफ्ट डिजायर कार (नं. JH09BF-4779) भी बरामद की।

गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि 31 अगस्त 2024 को जनमाष्टमी के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने दुर्गेश चौधरी पर जानलेवा हमला किया। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

चाकू से हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मवीर शर्मा और रामनरेश उर्फ पातर शामिल हैं। दोनों आरोपियों का पता वियाका बाजार, थाना बालीडीह, जिला बोकारो है। दोनों बालीडीह के रहनेवाले है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!