Bokaro: बोकारो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेदांता ईईएसएल लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) के डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में वेदांता ईईएसएल स्टील लिमिटेड की नर्स और उसका एक जानने वाला युवक शामिल है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पीड़ित डॉक्टर रितेश कुमार मिश्रा ने सेक्टर 12 थाने में शुक्रवार शाम को लिखित शिकायत दर्ज़ कराई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुल्ल्ड़ चौड़े ने कहा कि आरोपी चीरा चास स्थित के के सिंह कॉलोनी के रहने वाले डॉ रितेश कुमार मिश्रा को लगातार धमकी देकर ₹5लाख की रंगदारी मांग रहे थे।
डॉ मिश्रा वेदांता ईईएसएल स्टील में कार्यरत है। उन्होंने कुछ दिनों पहले कंपनी ज्वाइन की है। उन्होंने बताया कि डॉ मिश्रा अपने किसी परिजन के यहां बारी कोऑपरेटिव गए हुए थे, जहां उन्हें एक कॉल आया जिसमें ₹5 लाख की रंगदारी मांगी गई। जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। पिछले काफी दिनों से डॉ रितेश कुमार मिश्रा को धमकी दी जा रही थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहराई से जाँच की। फिर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के मदद से आरोपी महिला, जो वेदांता ईईएसएल मे एएनएम के पद पर कार्यरत है गिरफ्तार किया। उसके सहयोगी संजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों मिलकर धमकी देकर ₹5 लाख की राशि मांग कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वेदांता ईईएसएल स्टील लिमिटेड से इस मामले पर पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला।