Report| Sanjay Mahatha
Chandankyari: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अतर्गत संगीत, नृत्य व नाटक की राष्ट्रीय स्वायत्त संस्था संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित सरकारी विद्यालय प्लस टू हाइ स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कथक कार्यशाला ‘कला धरोहर’ का समापन मंगलवार को हुआ।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में दिल्ली से पधारीं प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने छात्राओं को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में शामिल लगभग 400 छात्राओं ने उनसे कथक नृत्य की बारीकियां सीखीं। कार्यशाला में छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
दूसरे दिन मंगलवार को समापन समारोह में संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के जनरल काउंसिल सदस्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संगीत व कला के प्रति विद्यार्थियों में अनुराग जगाना जरूरी है।
संगीत नाटक अकादेमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने कला धरोहर श्रृंखला की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों के बीच भारतीय प्रदर्शन कला के ज्ञान को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का समर्थन करने के उद्देश्य से की है। इसके तहत देश भर के स्कूलों में व्याख्यान-प्रदर्शन, कार्यशालाएं सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ चौधरी ने कथक नृत्यांगना गौरी दिवाकर को सम्मानित किया।