Report by S P Ranjan
Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन में जल्द दो नए प्लेटफार्म बनेंगे। फिलहाल बोकारो स्टेशन में तीन प्लेटफार्म है। लोगो की सुविधा के लिए दो और नए प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 बनाये जायेंगे। साथ ही एडिशनल रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी। उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के जनरल मैनेजर (GM) अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को बोकारो रेलवे स्टेशन के निरिक्षण के दौरान कही।
उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) का सर्क्युलेटिंग एरिया भी डेवेलप किया जायेगा। साथ ही टॉयलेट भी बेहतरीन बनाया जायेगा।
जीएम के साथ आद्रा रेलवे डिवीज़न के डीआरएम और अन्य वरिये अधिकारी मौजूद थे। जीएम ने कहा कि बोकारो स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। पैसेंजर और फ्रेट ऑपरेशन के हिसाब से भी यह बहुत महत्वपूर्ण है। रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन को बहुत ही शानदार रूप से विकसित किया जा रहा है।
जीएम ने बोकारो रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉल, रेस्टुरेंट, इंटर लॉकिंग, प्लेटफार्म आदि को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। जीएम ने रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश भी दिया है।
जीएम ने कहा कि शीघ्र ही बोकारो रेलवे स्टेशन भारत के उच्च श्रेणी के स्टेशनों में शामिल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल जाएगा। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए मंत्रालय सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
बता दें, बोकारो रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे द्वारा “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चुना गया है। इसे एक विश्व-स्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य देश भर में 1309 रेलवे स्टेशनों को परिवर्तित करना है। इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड, और ओडिशा राज्यों के चार डिवीजनों में स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के कुल 69 स्टेशन पुनर्विकसित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।