Bokaro: जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात टल गई, जब पुलिस ने समय रहते दो किशोरों को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। Video-
पुलिस टीम ने फोरलेन चौक और बांधडीह मोड़ के बीच पुलिया के पास वाहन चेकिंग शुरू की, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो किशोरों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चाकू, दो मोबाइल फोन और 260 रुपया नकद बरामद हुए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पूछताछ में दोनों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना स्वीकार की। दोनों के खिलाफ जरीडीह थाना कांड के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उनके नेटवर्क और मंशा की गहन जांच में जुटी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x