Chandankiyari

सर्वे सेटलमेंट में त्रुटियों को दूर करने के लिए दलगत भावना से ऊपर उठें: उमाकांत रजक


Bokaro: झारखंड किसान संघर्ष समिति के संयोजक और पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कहा कि सर्वे सेटलमेंट में व्याप्त गंभीर त्रुटि और विसंगतियों को दूर करने के लिए जाती, धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर समस्त खतियानधारीयों को एकजुट होने की जरूरत है । रजक ने कहा कि यह हमारी माटी की लड़ाई है। परन्तु स्थानीय जनप्रतिनिधि के कमजोर मानसिकता के कारण रैयती किसानों पर आज संकट उत्पन्न हुआ है।

रजक चंदनक्यारी के कुर्रा में आयोजित किसानों की एक अहम बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए रजक ने कहा कि सेटेलाइट से सर्वे कराने के नाम पर अमर बाउरी ने जनता को दिग्भ्रमित कर झांसा देने का काम किया है। कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि ने सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने की बात कही थी, परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मौके पर मुख्य रूप से मृत्युंजय शर्मा, जवाहर लाल माहथा, अशोक महतो, अजित सिंह चौधरी, बधन शर्मा, नारायण चौधरी, चक्रधर शर्मा, भोलानाथ गोप, राजदेव माहथा,  निरंजन बाउरी, बिक्रम महतो, भुदैव सिंह चौधरी, सुदर्शन सिंह, परशुराम महतो समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!