Bokaro: सोमवार को वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं विदेश राज्य मंत्री किर्तिवर्धन सिंह ने चास के कांद्रा स्थित नगर वन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) रजनीश कुमार को निर्देश दिया कि नगर वन को उच्च स्तरीय रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजी जाए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कसमार के एग्रो पार्क का निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने कसमार स्थित एग्रो पार्क का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (JSLPS) की बहनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके बैंक ऋण, कार्य और आय पर चर्चा की। महिलाओं ने मंत्री को बताया कि वे कृषि, मुर्गी पालन, बत्तख पालन आदि के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसके अलावा, मंत्री ने JSLPS द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा
मंत्री सिंह ने कसमार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की, जिसमें आईटीसी लैब, पुस्तकालय, शिक्षण संग्रहालय कक्ष, बालिकाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग आदि शामिल थे।विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
सिंह ने जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त विजय नारायण राव, डीएफओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने जिले में स्वास्थ्य और पोषण को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि एनीमिया और टीबी से निपटने के लिए 2,285 टीबी पहचान और उपचार शिविर आयोजित किए गए हैं।
चिकित्सा सुविधाओं में सुधार
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को डॉक्टर, पारा-मेडिक्स, मॉड्यूलर ओटी और एएनएम/जीएनएम स्टाफ से सुसज्जित किया है। स्वास्थ्य कर्मियों को सीएसआर पहल के तहत इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर भी प्रदान किए गए हैं, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाओं को बेहतर किया जा सके।
महिला और बाल विकास पर बल
जिले में 100% संस्थागत प्रसव दर प्राप्त की गई है और आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्रों में बदला जा रहा है। बच्चों के पोषण को सुधारने के लिए 45 पोषक तत्वों से भरपूर रेडी-टू-ईट फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं, जबकि कुपोषित बच्चों का इलाज उन्नत पोषण केंद्रों में किया जा रहा है।
जिले के प्रयासों की सराहना
मंत्री सिंह ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की, विशेष रूप से एएनसी जांच व्यवस्था और आंगनवाड़ी केंद्रों को शिक्षण संग्रहालय में बदलने की पहल को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का सुझाव दिया। उन्होंने पहाड़ी और कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कृषि वैज्ञानिकों से इस पहल को समर्थन देने की अपील की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
संजय त्यागी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और बोकारो स्टील प्लांट के भीतर स्थित BPSCL के ऐश पोंड से निकलने वाली फ्लाई ऐश के कारण प्रभावित गांवों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने दूषित छाई युक्त पानी के जलाशय में गिरने से हो रहे प्रदूषण के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को बताया। इसके साथ ही, बंसीमली से भर्रा तक गर्गा नदी में बढ़ते प्रदूषण की ओर भी केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया।