Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

प्रकाशवान-1: मॉर्डनाइजेशन और एक्सपेंशन पर संशय खत्म, BSL को मिला एनवायरमेंटल क्लीयरेंस


Bokaro: बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए मोडर्निज़ेशन और एक्सपेंशन का रास्ता साफ़ हो गया है। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFF & CC) ने बीएसएल को आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी (Environment Clearence) दे दी है। यह बीएसएल के लिए कोई उपलब्धि से कम नहीं है। क्युकी EC मिल जाने से अब बीएसएल अपना प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए तेजी से अग्रसर होगा। बीएसएल महारत्ना स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की एक इकाई है।

बताया जा रहा है इसकी शुरआत बीएसएल अपने क्रूड स्टील के उत्पादन को बढ़ाकर करेगा। इसके लिए बीएसएल प्रबंधन सबसे पहले स्टील मेल्टिंग शॉप 2 (SMS-II) के उत्पादन छमता को 3.35 MTPA से बढ़ाकर 3.70 करने जा रहा है। बता दें बीएसएल प्लांट में क्रूड स्टील का उत्पादन एसएमएस 1 और 2 से होता है। पिछले साल बीएसएल ने एनर्जी एफ्फिसिएंट कंटीन्यूअस कास्टिंग रूट अपनाते हुए एसएमएस 1 के स्लैबिंग मिल को बंद कर दिया था। जिसके बाद एसएमएस 1 की उत्पादन छमता 1. 306 MTPA हो गई है।

एसएमएस 2 के प्रोडक्शन क्षमता बढ़ने के बाद बीएसएल में क्रूड स्टील का उत्पादन 4. 656 MTPA से बढ़कर 5. 006 MTPA हो जायेगा। अधिकारियों का मानना है कि एसएमएस-2 के प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए लोजिस्टिक्स इम्प्रूवमेंट जरुरी है। एसएमएस में दो कन्वर्टर है जो 300 टन कैपेसिटी के है। इनसे प्रतिदिन 30 से 35 हीट बनता है। कन्वर्टर के लोडिंग, खाली करने और मूवमेंट (Logistics) में सुधार लाकर औसत 40 हीट बनाने की योजना है जिससे  वांछित उत्पादन क्षमता हासिल की जा सकती है।

क्रूड स्टील के उत्पादन बढ़ने से बीएसएल में वैल्यू एडेड प्रोडक्ट ज्यादा बनेंगे। साथ ही कंपनी की उत्पादकता एवं लाभ में बढ़ोतरी होगी।

पर्यावरण मंजूरी (EC) प्राप्त करने के पीछे डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश और ईडी वर्क्स अतनु भौमिक के विज़न और इनविरोंमेंट कण्ट्रोल डिपार्टमेंट (ECD) के जेनेरल मैनेजर नवीन प्रकाश श्रीवास्तव और एजीएम नितेश रंजन का अहम् योगदान है। बताया जा रहा है कि MOEFF द्वारा EC सात सालों के लिए दिया जाता है। बीएसएल को EC पिछले हफ्ते 24 जनवरी 2022 को मिली है। इस हिसाब से बीएसएल को अपने उत्पादन बढ़ाने के लिए मोडर्निज़ेशन और एक्सपेंशन प्रोजेक्ट 2028 तक ख़त्म कर लेने है। EC मिलने के बाद अमरेंदु प्रकाश का वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग का दौर जारी है। ब्लू प्रिंट पर चर्चा जारी है।

(Content confirmed by Chief of Communication, Bokaro Steel Plant, Manikant Dhan)


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!