Bokaro: शुक्रवार को केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोकारो पहुंचीं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उन्होंने देशभर की बेटियों को शुभकामनाएं दीं और 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदल दिया है। आज बेटियां जल, थल, नभ सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा फ्री नर्सरी स्कूल
मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को केवल पोषण वितरण तक सीमित न रखकर, तीन से छह साल के बच्चों के लिए फ्री नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देकर स्कूल जाने के योग्य बनाया जाएगा। इस प्रयास में डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग किया जा रहा है।
पोषण वितरण में राज्यों को दी गई स्वतंत्रता
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि समाज कल्याण और बाल विकास मंत्रियों के राजस्थान सम्मेलन में तय किया गया है कि पोषाहार के मामले में राज्य अपनी स्थानीय खानपान प्रथाओं के अनुसार वितरण करें। केंद्र सरकार इसमें दखल नहीं देगी, जिससे बच्चों को उनकी स्थानीय जरूरतों के अनुसार पोषण मिले। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वन स्टॉप सेंटर और महिला सहायता पर चिंता
मंत्री ने झारखंड में वन स्टॉप सेंटर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कई जिलों में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे महिलाओं को तत्काल सहायता मिलने में परेशानी हो रही है। उन्होंने 181 हेल्पलाइन के महत्व पर जोर देते हुए इसे और प्रभावी बनाने की आवश्यकता बताई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
महिला और बाल स्वास्थ्य पर सुधार की जरूरत
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है, लेकिन महिला और शिशु स्वास्थ्य को लेकर झारखंड में अभी भी कई चुनौतियां हैं। कुपोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा।