Hindi News

DC Bokaro: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर उकरीद मोड़ से पेटरवार तक हटेगा अतिक्रमण, टीम गठित करने का आदेश


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। मौके पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बेरमो एवं चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर,अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

Click here to join the Whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय राज मार्ग 23/32/218 के उकरीद मोड़, रितुडीह,सिवनडीह, दांतु बाजार, बहादुरपुर चौक एवं पेटरवार चौक के पास मुख्य सड़क पर अतिक्रमण से सड़क दुर्घटना होने की बात रखी।

उपायुक्त ने एनएच,संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, स्थानीय अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि की एक टीम गठित कर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही, बालीडीह-राधानगर आदि क्षेत्रों से गलत दिशा से मालवाहक वाहनों के परिचालन से हो रही परेशानी, दुर्घटना पर भी चर्चा की। ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने एवं एनएच के परियोजना निदेशक को सड़क पर मीडियम कट के लिए प्रस्ताव भेजने एवं सड़कों के डिवाइडर में पेड़ लगाने को कहा गया।

DC का यह 8 आदेश :

> राष्ट्रीय राज मार्गों 23, 32/218 पर अतिक्रमण हटाएं
> नगर निगम में अतिक्रमण हटाएं
> अतिक्रमण को ले टीम गठित कर करें कार्रवाई
> डिवाइडर में लगाएं पौधा
> सड़कों पर अवैध पार्किंग
> एनएच के समीप ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सामानों का आंकलन कर
> विद्यालय, कालेज, सरकारी कार्यालयों में परिवहन विभाग लगाएं लाइसेंस निर्माण का शिविर,
> उत्पाद विभाग सड़क किनारो होटल, रेस्टूरेंट, ढ़ाबों में भी करें छापेमारी
> चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बरतें विशेष सतर्कता

चास नगर निगम क्षेत्र में भी अतिक्रमण से शहरवासियों को हो रही परेशानी को ले बैठक में माननीय सांसद, विधायक प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के समक्ष बात रखी। जिस पर उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित चास एसडीओ, नगर निगम चास के सीटी मैनेजर एवं डीटीओं को एक टीम गठित कर अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया।दोषी वाहन चालकों, दुकानदारों, लोगों पर नियम के तहत जुर्माना लगाने को कहा।

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मुआवजा से संबंधित लंबित आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने एवं आइआरएडी पोर्टल पर लंबित ऑनलाइन इंट्री को जल्द पूर्ण करने को कहा। पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित FIR का लंबित दस्तावेज जल्द संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समीक्ष क्रम में सिविल सर्जन को विभिन्न राजमार्गों पर संचालित ट्रामा सेंटर में उपलब्ध उपकरणों का आंकलन करते हुए आवश्यक उपकरणों को अविलंब सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि सभी सेंटर में प्राथमिक/आपात उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिक्षा विभाग को विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित लेख/निबंध/पेंटिंग आदि का टास्क देने को कहा। साथ ही, नियमित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन कार्यालय को विभिन्न स्कूलों/कालेजों एवं सरकारी कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर शिविर लगाने का निर्देश दिया। इसको लेकर कैलेंडर जारी करने एवं उसका व्यापक प्रचार – प्रसार का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को कहा।

बैठक में उपस्थित सहायक आयुक्त उत्पाद को राष्ट्रीय राज मार्ग,विभिन्न मुख्य सड़कों के किनारे स्थित होटल, रेस्टूरेंट, ढ़ाबों में भी छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने एवं नियमित छापेमारी अभियान चलाने को कहा।

बैठक में चास नगर निगम, बीएसएल प्रबंधन एवं सीएसआर के तहत विभिन्न कंपनियों को क्षेत्र अंतर्गत ट्रैफिक लाइट,हाई मास्क लाइट लगाने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। समिति के समक्ष जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर ने परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक हुए सड़क दुर्घटना में की गई कार्रवाई,उत्पाद विभाग द्वारा चलाएं गए अभियान एवं पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चलाएं गए वाहन जांच अभियान से वसूली गई जुर्माना राशि से अवगत कराया।

मौके पर संबंधित एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी,बीएसएल के प्रतिनिधि,सड़क सुरक्षा की टीम आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!