Bokaro: शहर के हरला थाना क्षेत्र में बीजीएच और बड़ा खटाल के पास स्थित जंगल-झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कूलिंग पोंड से निकलने वाले नाले में पड़ा मिला है जिसे निकालने का प्रयास जारी है। यह मामला हत्या, आत्महत्या या शव को कहीं और से लाकर फेंकने का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन शव के क्षत-विक्षत होने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने घटना की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ व्यक्ति शौच के लिए गए थे, जब दुर्गंध आने पर उन्होंने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि शव कई दिन पुराना है और गर्दन के ऊपरी हिस्से की खाल गायब है। पुलिस अन्य थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवा रही है और मृतक की पहचान के लिए जानकारी जुटा रही है। See Video-
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x