Bokaro: कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने को लेकर सरकार द्वारा करोड़ो खर्च कर बनाये गए बोकारो एयरपोर्ट में फिर से खटाल और बस्ती के लोग घुसने लगे है। इससे एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और बीएसएल (BSL) प्रबंधन के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। एयरपोर्ट के दुंदीबाग़ तरफ लगे नए गेट को अज्ञात लोगो ने न सिर्फ तोड़ दिया, बल्कि काफी संख्या में अंदर रनवे पर आ गए। इस घटना की सुचना एयरपोर्ट में तैनात अधिकारियों ने जिला प्रसाशन और पुलिस को दी है। इस घटना की पुष्टि बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने करते हुए कहा कि गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना पर बेहद चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की घुसपैठ बिलकुल ही गलत है। इससे एयरपोर्ट की सिक्योरिटी और सेफ्टी भंग हो रही है। साथ ही नए बने रनवे के ऊपर का सरफेस ख़राब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को रनवे का इंस्पेक्शन कर हालात का जायजा लिया। अज्ञात लोग आखिर किस मनसा से गेट तोड़ कर एयरपोर्ट के अंदर घुसे थे, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि शायद यह लोग गेट तोड़ कर पहले की तरह मल-मूत्र करने के लिए घुसे होंगे। या हो सकता था की गेट तोड़कर पशुओं को अंदर घास चरने छोड़ देने की कोशिश हो या फिर और कुछ। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जिला प्रसाशन से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्ती से पेश आने का अनुरोध किया है। नहीं तो अनधिकार प्रवेश करने वाले लोगो का मनोबल बढ़ेगा और वह फिर जबरन अंदर घुसेंगे।
अधिकारियों के लिए इस तरह की घटना का इस समय होना चिंता का विषय है। यह समय बड़ा क्रिटिकल है। DGCA की टीम का विजिट कभी भी हो सकता है। अगर इस तरह की घटना DGCA की टीम के सामने आई तो एरोड्रम लाइसेंस मिलने में परेशानी हो सकती है।
घटना के बारे में बताते हुए एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि रनवे पर स्थित सीएफटी गेट जो दुंदीबाग़ के तरह स्तिथ है उस तोड़ा गया है। प्रतीत होता है कि झुग्गी बस्ती के लोगों ने लोहे के रोड और पत्थर से गेट को तोड़ा है। हवाईअड्डा परिसर के अंदर रनवे पर लगभग 15-20 पुरुष और बच्चो को देखा गया। एयरपोर्ट में काम कर रहे लोगो ने इसकी सुचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद तुरंत अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे और टूटे हो गेट के कुंडे पर किसी तरह ताला लगाकर बंद किया।
Chutiya smjha hai rha hai ye prsahsn aur airport Modi ji Modi ka erada airport ko kahi aur Shift krne ka hain . Is baar BJP Ko laar ch ta diya jayega bokaro se.