Hindi News

Bokaro: रामनवमी जुलुस के दिन इन रास्तों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद, जारी हुआ रूट चार्ट


Bokaro: आगामी 30 मार्च 2023 को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा। उक्त अवसर पर जुलूस निकाले जाने की परम्परा है, जिसमें काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना रहती है। बताया गया कि संवेदनशील स्थानों (मस्जिद के समीप आदि) से जुलूस को संयमित रूप से निकालने में स्थानीय प्रशासन के साथ अखाड़ा समिति की भी नौतिक जिम्मेवारी रहेगी।

उक्त परिप्रेक्ष्य में रामनवमी पर्व के दौरान अपराह्न 02.00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के मद्देनजर प्रशासन ने निम्न व्यवस्था की है.

यह यातायात व्यवस्था 30 मार्च 2023 को प्रभावी रहेगी:

1. पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ तक आनेवाली भारी वाहनों को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगी।
2. पुरुलिया की ओर से आईटीआई मोड़ की और आने वाली भारी वाहन को पिण्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आई०टी०आई० मोड़ पर रोकी जायेगी।
3. चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को भवानीपुर साईड के पास रोकी जायेगी।
4.धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोकी जायेगी।
5. इलेक्ट्रोस्टील की और से आनेवाली भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोकी जायेगी।
6. बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा। सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा।
7. नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर – 12 मोड़ से पुलिस लाईन होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे।
8. माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णताः बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगी।
9. चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर 12 मोड़ से बाएं – पुलिस लाइन मैदान होते हुए हाईवे से उकरीद मोड़ जायेंगे।
10. सेक्टर 11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गाँधी चौक होते हुए जायेंगे।
11. राजेन्द्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा।
12. उकरीद मोड़ बैरिकेटिंग कर पूर्णतः बंद रहेगा।
13. नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं पुलिस उपाधीक्षक,यातायात ने उक्त ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर सभी संबंधितों को पत्र जारी कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित सभी थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!