Hindi News

Bokaro Airport: पेड़ काटने में लगे मजदूरों पर बाउंड्री के बाहर से शरारती तत्वों ने किया पथराव, DC-SP ने लिया जायजा


Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा जल्द शुरू करने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने आखिरी बचे पेड़ काटने के काम में तेजी ला दी है। करीब 1772 पेड़ काटे जा रहे है। इतनी संख्या में कट रहे पेड़ो पर एयरपोर्ट बाउंड्री से बाहर की तरफ सटे अतिक्रमित बस्ती और खटाल में रहनेवालो की नजर पड़ गई है। वह बाउंड्री फांद कर लकड़ी चुराने अंदर आ रहे है। रोकने पर, एएआई और अंदर काम करने वाले ठेका कर्मियों पर पथराव कर रहे है।

पिछले दो दिनों में पथराव की तीन घटनाये हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को बाउंड्री के बाहर से लोगो ने भारी पथराव किया। पेड़ काटने में लगे मजदूरों, अधिकारियों को काम छोड़कर भागना पड़ा। काम में लगे JCB और अन्य वाहनों को भी मौके से हटाना पड़ा। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई पर काम प्रभावित हुआ।

बोकारो एएआई (AAI) के अधिकारियों ने उक्त घटना की रिपोर्टिंग रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर के एल अग्रवाल के पास की। जिसके बाद जिला प्रसाशन आज मंगलवार को हरकत में आ गया।

लकड़ी चोरी करने अंदर घुस रहे लोग: Airport Director
एयरपोर्ट डायरेक्टर के एल अग्रवाल ने कहा कि – सेक्टर 12 और दुंदीबाग साइड से बाउंड्री के बाहर से लोग पथराव कर रहे है। बाउंड्री के अंदर घुस कर काटकर रखे गए पेड़ो को उठा कर ले जा रहे है। कई जगह बाउंड्री के ऊपर लगे तार काटे गए है। बाउंड्री वाल के नीचे आने-जाने के लिए बड़ा छेद भी किया गया है। इससे काम प्रभावित हो रहा है। काम में लगे मजदुर भी सहमे हुए है। इस बात की जानकारी उन्होंने बोकारो डीसी और बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिकारियों को दी है। एयरपोर्ट का अधिकतर काम ख़त्म हो चूका है। बस पेड़ काटने का काम बचा है। जिसे पूरा किया जा रहा है।

DC, SP ने किया निरिक्षण-
एयरपोर्ट डायरेक्टर से सुचना मिलते ही मंगलवार सवेरे बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चन्दन कुमार झा, एसडीओ चास दिलीप सिंह शेखावत पूरी तैयारी के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के भी अधिकारी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने सेक्टर 12 तरफ वाली बाउंड्री वाल का निरिक्षण किया। जिस स्थल पर पेड़ काटे जा रहे है वहा भी स्तिथि का जायजा किया। बोकारो के एएआई (AAI) के अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। डीसी ने इस मामले में जरुरी दिशा निर्देश दिए है।

एयरपोर्ट में तीन तरफ से घुस रहे लोग-
एयरपोर्ट अधिकारी प्रिया कुमारी और सन्नी कुमार ने निरिक्षण करने आये प्रसाशनिक अधिकारियों को बताया कि बाहर से लोग तीन तरफ से एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे है। वह लकड़ी उठाने आते है। अधिकतर लोग सेक्टर 12 और दुंदीबाग़ साइड वाले बाउंड्री से अंदर आ रहे है। कई जगह उन्होंने बड़ा छेद भी किया है जिसे महिलाये भी अंदर आ जा रही है। पानी निकासी के बने नाले में बने लोहे के छड़ को काटकर अंदर आ जाते है। उनलोगो ने छेद बंद करवाए है, पर वह पथराव करते है मानते ही नहीं।

उन्होंने यह भी बताया कि सामने फोर लेन का काम चल रहा है कई जगह पेड़ के जड़ या मिटटी एयरपोर्ट बाउंड्री से सटा कर छोड़ दी गई है। जिससे लोग उस साइड से भी आसानी से फांद कर अंदर आ जा रहे है। डीसी ने सारी बातें सुनकर वहा मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

SDO ने दिए सख्त निर्देश-
एसडीओ, चास, दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि डीसी साहब ने आज एयरपोर्ट में चल रहे विस्तारीकरण कार्य का निरिक्षण किया। लकड़ी चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी सिटी और सम्बंधित थाने को जरुरी निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि काटे जा रहे पेड़ो की काउंटिंग हो और चोरी करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ शख्त करवाई हो।

एयरपोर्ट का अधिकतर काम हो चूका पूरा-
बोकारो में RCS योजना के तहत कमर्शियल एयरपोर्ट के शुभारंभ हेतु वर्तमान में रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मोबाइल एयर ट्रेफिक कंट्रोल भी आ चुका है। एयरपोर्ट निर्माण के अधिकतर कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है।

चुंकि यह हवाई अड्डा सेल बोकारो द्वारा ऑपरेट किया जाता की इसलिए नियमित उड़ान प्रारंभ करने के पूर्व हवाई अड्डा के aerodrome licence हेतु SAIL -BSL द्वारा ही DGCA नई दिल्ली के कार्यालय में आवेदन दिया गया है। Aerodrome license प्राप्त होने पर विमान सेवा प्रारंभ करने हेतु ऑपरेटर का चयन/कार्यादेश नागर विमानन मंत्रालय द्वारा ही निर्गत किया जाना है।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!