Hindi News

बोकारो ज़िले के 1581 मतदान केंद्रों पर शनिवार को होगा मतदान, तैयारी पूरी


Bokaro: लोकसभा आम चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान दलों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिसमें बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 588 मतदान केंद्रों के लिए 588 मतदान दल, गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 341 मतदान केंद्रों के लिए 341 मतदान दल, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 355 मतदान केंद्रों के लिए 355 मतदान दल एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 297 मतदान केंद्रों के लिए 297 मतदान दल रवाना हुए। कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है, जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा। 14,87,863 मतदाता करेंगे मतदान

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14,87,863 है। इसमें पुरूष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839 , अन्य मतदाता 34 एवं सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं। निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। जिले में 07 यूनिक मतदान केंद्र, 08 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 08 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी (महिला पी टू व पी थ्री) मतदान केंद्र बनाया गया है।

827 भवनों में 1581 मतदान केंद्र

लोकसभा आम निर्वाचन के तहत होने वाले चुनाव में कुल 827 भवनों में 1581 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 207 भवनों में 341 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 216 भवनों में 355 मतदान केंद्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 200 भवनों में 588 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 204 भवनों में 297 मतदान केंद्र बनाया गया है।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

ईवीएम-वीवीपैट सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट/मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान आदि पहुंचने लगे थे। कर्मियों ने अपने – अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर ईवीएम-वीवीपैट सामग्री प्राप्त किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े – छोटे वाहनों से मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल की ओर रवाना किया गया।

रवानगी तक मुस्तैद रहें पदाधिकारी

मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, समेत सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि मुस्तैद रहें। अपनी देख – रेख में सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।

इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए वरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ, संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!