Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

57 महीनो से अटके वेज-रिवीजन का अभी भी हरा है ज़ख़म, क्या इस बार देगा SAIL-BSL इतना बोनस ?


Bokaro: सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन (Bokaro Steel Plant) ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के अध्यक्षता में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर वेज रिवीज़न और बोनस के मुद्दे पर बैठक कीया। संचालन सुनील किस्कू महासचिव ने किया । उपस्थित कर्मियों ने इस बात की चिंता जताई कि सेल प्रबंधन 56 महीनो से लबित वेज रिवीज़न अभी तक नहीं किया है जबकि सेल विगत तीन साल से फायदे में है ।

शम्भु कुमार ने कहा कि सेल का कर पुर्व लाभ वर्ष 2018-19 में 3337.89 करोड़ था जबकि 2019-20 में 3170.66 करोड़ और 2020-21 में 6879 करोड़ था यानि सेल को पिछले तीन वर्षो में कुल लाभ 13387 करोड़ हुआ है । वर्ष 2021-22 के पहली तिमाही में सेल को 5145 करोड़ कर पुर्व लाभ हुआ है इसके बावजूद कर्मियों का वेज रिवीजन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होने ये भी कहा कि सेल के फायदे में रहने का पूरा श्रेय सेल कर्मियों को जाता है क्यूंकी उन्होने कोरोना काल में अपनी जान हथेली पर लेकर उत्पादन जारी रखा और इसके फलस्वरूप सेल प्रबंधन को कर्मियों को दुर्गा पुजा पर मिलने वाला बोनस पुर्व वर्षो से दोगुना मिलना चाहिए। अगले महीने अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही दुर्गा पुजा शुरू होने वाली है पर वेज रिवीजन अभी तक नहीं होने की सूरत में बोनस कर्मियों के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा जो महंगाई को देखते हुए उनके आर्थिक नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी और 57 महीनो से वेज रिवीजन का ज़ख़म के ऊपर मरहम का काम करेगी और इसलिए बीएसएल कर्मी लगभग 36,000 रुपए बोनस के हकदार हैं ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश, किरण कुमार, पंकज कुमार दास, देवनारायण राम, विजय कुमार राम, नाबानंदनेस्वर हेम्ब्रम, दुर्गा मूर्मु, संजय कुमार अंबेडकर, राम चन्द्र सोरेन, ज्योतिष कुमार, आशीष कुमार, महाबीर सांडिलय, दिनेश राम, शंकर चंद्र टूडु, दीनदयाल तीर्की, रवि शंकर कुमार, विशेश्वर राजवर, विजय मूर्मु, लालू रजक, आनंद कुमार रजक, दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार किस्कु, दीपक रजक, शिव बहादुर राम, मुकेश कुमार, महेंद्र राम, राकेश कुमार, मनोज कुमार दास, बहालाल मांझी, जितेंद्र कुमार, राज कुमार भारती, अशोक कुमार, आर के सोरेन, दिनेश दास, दिलीप सोरेन, राजन मांझी, लखी मांझी, बरुन कुमार, के के दास, मौजूद रहे ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!