Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL में करना चाहते हैं नौकरी ? यहां निकली है बंपर वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल


Bokaro: सेल (SAIL) के झारखण्ड राज्य स्तिथ बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL), माइंस तथा एसआरयू (SRU) यूनिट में 259 कर्मचारी व अधिकारियों की बहाली होगी। बीजीएच में 16 चिकित्सक नियुक्ति होंगे। सेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। जॉब वैकंसी से सम्बंधित सेल (SAIL-BSL) ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। जिसे आप नीचे देख और डाउनलोड कर सकते (Advt. No. BSL/R/2023-01) है।

अभ्यर्थियों को 25 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक सेल (SAIL) की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। लिखित परीक्षा व साक्षात्कार मई के अंत में होगा। सफल उम्मीदवारों की कौशल व मेडिकल जांच के बाद जून के अंत तक स्थायी रूप से नियोजन का पत्र मिलेगा।

इतना है आवेदन शुल्क-
सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि अधिशासी संवर्ग के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर सेल प्रबंधन को 700 रुपये देने होंगे। अनाधिशासी संवर्ग में एस-3 ग्रेड के लिए 500 तो एस-1 ग्रेड के लिए 300 रुपये देने होंगे। बीएसएल के चिकित्सा विभाग में बहाली के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री जरूरी है। विशेषज्ञ पद के लिए आयु अधिकतम 41 व मेडिकल अफसर के लिए 34 वर्ष है।

बोकारो जनरल अस्पताल (BGH)-
बीजीएच में विशेषज्ञ चिकित्सक पद के लिए सात की नियुक्ति ई-3 ग्रेड में होगी। इनमें रेडियोलाजी, मनोचिकित्सा, गहन चिकित्सा, शिशु रोग, कैंसर तथा जनरल मेडिसिन के विशेषज्ञ होंगे। मेडिकल आफिसर के लिए ई-1 ग्रेड में बीजीएच में आठ तो प्लांट में एक चिकित्सक बहाल होगा। बीएसएल के संकार्य प्रभाग में 44 आपरेटर कम टेक्निीशियन ट्रेनिंग को एस-3 ग्रेड में नियुक्त किया जाएगा।

रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractories)-
सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट में सहायक प्रबंधक सुरक्षा के लिए ई-1. ग्रेड पर चार अधिकारियों की नियुक्ति होगी। अनाधिशासी संवर्ग में ओसीटी के लिए एस-3 ग्रेड में तीन तो एटीटी के लिए एस-1 ग्रेड में तीन को बहाल किया जायेगा।

माइंस यूनिट (BSL mines) –
माइंस यूनिट में बहाल होने वाले सहायक प्रबंधक सुरक्षा पद के लिए आयु 30 वर्ष तथा प्रबंध प्रशिक्षु के लिए 28 वर्ष निर्धारित है। अनाधिशासी संवर्ग में ओसीटी, एटीटी व अन्य सभी पदों के लिए आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनाधिशासी संवर्ग में आपरेटर कम टेक्निीशियन ट्रेनिंग के लिए एस-3 ग्रेड में 39, माइनिंग फोरमैन के लिए नौ, सर्वेयर के लिए छह कर्मियों की नियुक्ति होगी। एस-1 ग्रेड में माइनिंग मेट के 20, माइनिंग सरदार के 50 तथा अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनिंग के लिए 38 उम्मीदवारों की

माइंस व कोलियरी डिवीजन में चिकित्सक-
बीएसएल के माइंस व कोलियरी डिवीजन में अधिशासी संवर्ग में विशेषज्ञ चिकित्सक पद पर तीन उम्मीदवारों को ई-3 ग्रेड में बहाल किया जाएगा। मेडिकल अफसर पद के लिए ई-1 ग्रेड में आठ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। तीन प्रबंध प्रशिक्षु को भी ई-1 ग्रेड में बहाल किया जाएगा।

SAIL-BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने कहा- वैकंसी से सम्बंधित सेल (SAIL-BSL) द्वारा जारी किया गया सर्कुलर यह है: इसमें Click करें–>  BSL R 2023-01 (2)

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!