Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

जितनी खेल सुविधाएं चाहिए हम देंगे, पर संचालन की जिम्मेदारी आम नागरिको की : BSL डायरेक्टर इंचार्ज


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL), डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को निवासियों से अपील की कि वे आगे आएं और टाउनशिप में खेलों के विकास की जिम्मेदारी लें। प्रकाश ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि-बीएसएल खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और खेल सामग्री प्रदान करेगा, पर खेलकूद गतिविधियां का संचालन यहां के नागरिको को करना होगा।

एक समय था जब बीएसएल के राष्ट्रीय स्तर के कोच और खिलाड़ी थे, लेकिन अब उनकी संख्या कम हो गई है। अब खेल कूद के वही जज्बे को जीवित रखने के लिए निवासियों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। निदेशक प्रभारी बोकारो निवास में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। Video: 

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बीएसएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बेहतरीन उत्पादन और लाभ कमाया है। बीएसएल ने लगभग 6387 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो सेल में सबसे अधिक है। बीएसएल की प्रत्येक उत्पादन इकाई ने उत्पादन में लगभग 20% से 30% की वृद्धि दर्ज की है।

बीएसएल 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को वर्तमान 5 MTPA से बढ़ाकर 10 MTPA करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, पर साथ में शहर में खेल, इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए भी जरुरी कदम उठा रहा है। खेलों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया में, टाउनशिप में बेकार पड़े 30 मैदानों को विकसित कर रहा है।

डायरेक्टर इंचार्ज ने बताया कि इन 30 मैदानों का समतलीकरण का काम पूरा किया जा रहा है। इन सभी मैदानों की फेंसिंग 3-4 महीने में पूरी हो जाएगी। इन मैदानों में वाकिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा। पर कंडीशन एहि है कि – खेल कूद से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर या सुविधा हम देंगे, पर सञ्चालन वहां के लोगो को करना होगा।  खेल कूद को विकसित करने के लिए वहां के नागरिको को आगे आना होगा। उनको मिलकर एक खेल को चुनना होगा। वह मिलकर जो खेल चुनेंगे उसे बीएसएल द्वारा विकसित किया जाएगा, लेकिन उन सुविधाओं को बनाए रखने के जिम्मेदारी लोगो की होगी।

इसके अलावा, निदेशक प्रभारी ने प्रत्येक सेक्टर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक भवनों में भी खेल को विकसित करने की घोषणा की। जैसे बीएसएल प्रबंधन सेक्टर-6 सामुदायिक केंद्र में निवासियों के लिए स्विमिंग पूल बनाया जायेगा। इसी तरह प्रत्येक सामुदायिक केंद्र खेल की मेजबानी करेगा। बीएसएल प्लांट के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रशिक्षण शिविर और टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा।

बता दें, शुक्रवार को प्रकाश ने सेक्टर-3 स्थित कम्युनिटी सेंटर में सेल डे बोर्डिंग बास्केटबॉल सेंटर का शुभारंभ किया। यह 12 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा। प्रशिक्षण के लिए बोकारो और आसपास के गांवों से बच्चों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को बीएसएल द्वारा नि:शुल्क खेल किट प्रदान की गई।


Similar Posts

One thought on “जितनी खेल सुविधाएं चाहिए हम देंगे, पर संचालन की जिम्मेदारी आम नागरिको की : BSL डायरेक्टर इंचार्ज
  1. भारत में आम नागरिक को कोई अगर उच्च पदस्थ व्यक्ति बौद्धिक रूप से परिपक्व समझता है ,तो उसकी समझ पर ही सवाल खड़ा किया जा सकता है । माननीय निदेशक प्रभारी महोदय का अपने ही अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!